Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब का VISA ON ARRIVAL हुआ चालू, 3 देशों के नागरिकों को दी गयी है छूट

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 08T111433.218

पूरी खबर एक नजर,

वीजा ऑन एराइवल की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया ,कुछ शर्तों का भी मानना जरूरी, यात्रियों के पास वैध हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए

Advertisement

pic 2

Saudi Press Agency (SPA) के तरफ से इस बात की पुष्टि की गयी है कि सऊदी में अधिकारियों ने United States (US), United Kingdom (UK) और Schengen के वैलिड वीजा होल्डर के लिए वीजा ऑन एराइवल की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है

 

किन्तु इस में एक बात को ध्यान में रखना होगा कि US, UK या Schengen visa holders को VISA ON ARRIVAL का लाभ उठाने के लिए कुछ जरुरी शर्तों और बातो को पूरा करना होगा।

Advertisement

वरना नहीं हो पायेगा वीजा आन अराइवल वही सऊदी के नेशनल एयरलाइन Saudia, Flynas या Flyadeal से यात्रा करना जरूरी होगा और उनका वीजा कम से कम एक बार इस्तेमाल भी करना होगा।

सभी यात्रियों के पास वैध हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए। इसके साथ ही दूसरे देशों के वैध e-visa program, के लिए योग्य लोग VISA ON ARRIVAL का लाभ उठा सकते हैं चाहे वो जिस भी एयरलाइन से यात्रा कर रहे हो।

Advertisement