Connect with us

Saudi Arab

बादलों से घिरा हुआ पुल पर चलने का ट्रेंड बहुत तेज़ी से दुनिया में हो रहा वायरल ,इस मुस्लिम महिला को देखकर सब चलना

1181211 1990675933

सऊदी अरब में बहा सस्पेंशन ब्रिज अभियान जो लोगों के लिए चैलेंज बन चुका है और पर्यटक का सामान भी, पुल पर चलने वाला इंसान खुद को बादलों में गिरा पाकर हैरत में रह जाता है।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा बादलों से घिरे हुए सस्पेंशन पुल पर वाकिंग ट्रेक पर्यटकों के लिए और आने वाले लोगों के लिए एक और खूबसूरत सुविधा देता है

Advertisement

पुल का वॉकिंग अभियान जो लोगों को अपने जादू में गिरफ्तार कर लेता है।

26 walk 3

इस पल पर चलते हुए लोग बादलों के साथ अपनी फोटो निकाल सकते हैं और इसे हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

बहा के रगदान पार्क में सस्पेंशन ब्रिज पर पर्यटकों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वाय’रल हो रही है।

Advertisement

नगरपालिका के सेक्रेटरी इंजीनियर अब्दुल अजीज अल मलिकी ने बताया कि यह पुल 100 मीटर लंबा और 13 से 15 मीटर की ऊंचाई पर बना है।

26 walk 4
उन्होंने बताया कि धुंध में गिरा हुआ वाकिंग ट्रेक रक्तदान के जंगल पर छाया बनाता है

यहां पर पर्यटक लिए आने वाले बारिश और धुंध में खुद को गिरा पाकर बड़ा आनन्द महसूस करते हैं।

1181211 1990675933

बादलों में घिरे हुए वाकिंग ट्रेक पुल पर चलने वालों का कहना है कि पुल के ऊपर से खूबसूरत नजारे हैं जिंदगी में कभी भुलाया नहीं जा सकते हैं याद रहे कि यह पुल हदीका अल जसर में स्थित है।

Advertisement

 

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *