Connect with us

Saudi Arab

3 महीने के अंदर 17,000 विदेशी प्रवासियों को सऊदी लेबर मार्केट से कहना पड़ा अलविदा

F200x628 px 1

सऊदी अरब में इस साल की पहली तिमाही के दौरान 17,000 विदेशी प्रवासियों ने सऊदी लेबर मार्केट को अलविदा कह दिया है।

पिछले साल के आंकड़ों के अनुपात में सालाना तिमाही के आधार पर रिकॉर्ड किए गए तादाद में काफी ज्यादा कमी देखी गई है।

Advertisement

साल 2020 की तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान एक लाख़ 37,000 विदेशी प्रवासी सऊदी लेबर मार्केट से अलविदा कह चुके थे।

इस साल इस कमी का औसत 7 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ चुका है।

921826 1125714570
सऊदी अरब के अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांख्यिकी विभाग और सोशल इंश्योरेंस एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक

इस साल की पहली तिमाही के आखिर में प्राइवेट संस्थानों में प्राइवेट कंपनियों के अंतर्गत काम करने वाले विदेशी प्रवासियों की तादाद कम होकर 62 लाख़ 54 हज़ार 660 हो चुकी है

Advertisement

920171 40477767  साल 2020 के समापन के वक्त इन लोगों की तादाद 62 लाख़ 73 हज़ार 354 थी।

पिछले साल चौथी तिमाही के आखिर में लेबर मार्केट छोड़ने वाले विदेशी प्रवासियों की तादाद एक लाख 37 हज़ार दर्ज की गई थी

1180806 504590206

जबकि तीसरी तिमाही के दौरान प्राइवेट एजेंसियों में प्राइवेट संस्थानों में काम करने वाले विदेशी प्रवासियों की तादाद 6.41 मिलियन थी।

पिछले साल की तीसरी तिमाही के आखिर में सोशल इंश्योरेंस में दर्ज की गई विदेशी प्रवासियों की तादाद 1.7 प्रतिशत कम हुई थी जिसका मतलब यह है कि एक लाख़ 11 हज़ार 41 विदेशी प्रवासी कर्मचारी सोशल इन्श्योरेंस सिस्टम से बाहर हो गए थे।

Advertisement