Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में किसी भी विदेशी कर्मचारी को। यह करना पड़ सकता है मंहगा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 12T140152.545

सऊदी अरब के समाज कल्याण मंत्रालय और जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि श्रम कानून के तहत नियोक्ता स्थितियों में कर्मचारी को अनुबंधन दस्तावेज एंड ऑफ सर्विस बेनिफिट या फिर मुआवजा की पाबंदी के बगैर इसे रद्द करने का अधिकार रखता है।

saudi domestic workers

अजिल वेबसाइट के मुताबिक जल शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि नियोक्ता अतिथियों के अलावा किसी पर और स्थिति में एंड ऑफ सर्विस बेनिफिट या कर्मचारी को बगैर किसी से चतावनी या फिर बगैर किसी मुआवजा के रद्द नहीं कर सकता है।

Advertisement

22

जनशक्ति मंत्रालय द्वारा अनुबंध को रद्द करने के स्थितियां बयान किए हैं एक बयान में बताया गया है कि पहले स्थिति यह है कि अगर कर्मचारी के द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने किसी सीनियर या इंचार्ज या के अन्य किसी पर हाथ उठाया हो या फिर कर्मचारी में से किसी एक पर हमला कर दिया हो।

1 16a08103267.1270269 493847879 16a08103267 medium
एक और स्थिति यह है कि अगर कर्मचारियों के द्वारा नौकरी के अनुबंध में शामिल किए गए हैं सभी फर्ज को अंजाम ना दिया जाए और अपने सीनियर के कहे अनुसार काम ना किया जाए जानबूझकर दिए गए निर्देश है का पालन ना किया जाए ऐसी स्थिति में कर्मचारी पर एक्शन लिया जा सकता है।

job fm

कर्मचारी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाए या फिर उनके तरफ से कोई बदसलूकी की जाए। जनशक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि अगर कर्मचारी के द्वारा किसी तरह का आर्थिक नुकसान पहुंचा है किया उनकी किसी लापरवाही की वजह से या ऑफिस में कोई नुकसान हो गया है ऐसी स्थिति में संस्थान को 24 घंटे के अंदर सूचना दी जानी चाहिए।

इसके अलावा अगर यह बात साबित हो जाए कि कर्मचारी द्वारा नौकरी को हासिल करने के लिए कोई जालसाजी की गई थी ऐसी स्थिति में भी कर्मचारी फंस सकता है।

Advertisement

कर्मचारी अगर बगैर बताए 30 दिनों तक गायब रहता है ऐसी स्थिति में भी है इस पर एक्शन लिया जाएगा।

Advertisement