Connect with us

Saudi Arab

सौदा होने के 20 साल बाद गाड़ी को अपने रिकॉर्ड से हटाने के लिए क्या किया जाए ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T124650.588

सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग के द्वारा सौदे के करीब 20 साल के बाद गाड़ी को रिकॉर्ड से हटाने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है।

Saudi Traffic Police min

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के ट्रैफिक के द्वारा बताया गया है कि 20 साल पुराने मालिक के रिकॉर्ड से गाड़ी को हटाने के लिए यह जरूरी है कि उनके जुर्माने का भुगतान कर दिया जाए।

Advertisement

legacy news 748 2774

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्रभावी होने चाहिए गाड़ी के सौदे के दस्तावेज केंद्र पर इसे दिया जाना चाहिए इसके साथ ही नंबर प्लेट और विभिन्न प्रपत्र लिंक होने चाहिए ऐसा करने पर ही पुरानी गाड़ी रिकॉर्ड से हटाई जा सकती है।

new traffic law introduced in saudi arabia

सऊदी अरब के ट्रैफिक से स्थानीय नागरिक के द्वारा सवाल किया गया था कि उसने 20 साल पहले पुराने मॉडल की दो गाड़ियों को बेच दिया था और यह याद नहीं है कि गाड़ी का सौदा कब और किसके साथ किया गया है। किसी ट्राफिक उल्लंघन का रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं है गाड़ियों का अपने रिकॉर्ड से हटाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

 

Advertisement

ख्याल रहे के ट्रैफिक कानून की धारा 16 में यह है कि गाड़ी के पुर्ज़ों की शक्ल में परिवर्तन करने की वजह से बेची जाने वाली गाड़ी की नकल स्वामित्व पर कोई फीस हासिल नहीं की जाती है।

Advertisement