Connect with us

Saudi Arab

हज का वह ज़माना जब मीना इस काम के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल होता था,और लड़किया करती थी

Faceb Ad 1200x628 px 6

प्रत्येक वर्ष हज सीजन के दौरान लाखों हाजियों के लिए खाने और पीने की व्यवस्था की जाती है पिछले कुछ सालों से खाने पीने की व्यवस्था के लिए कुछ अलग तरह के खास कदम उठाए गए हैं।

आपको बता दें कि एक वह जमाना भी था जबकि हज के सीजन के दौरान हाजी मीना में ठहरा करते थे

Advertisement

और अपने साथ बर्तन और मसाले लाया करते थे। अभी आज ही कुर्बानी का गोश्त  मैं लकड़ी के बनाए हुए चूल्हे पर तैयार करते हैं जबकि पहले के मुकाबले अब सारा मंजर ही बदल चुका है।

f047a26d6d6751d7ca6cee696430697d

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सेराज ने बताया कि एक जमाना वह भी था

जब हाजी देगची भगोना और लकड़ी का इंतेज़ाम करते थे। खेमो के साथ साथ लकड़ी ओर कोयला का गोदाम बनाया जाता था।

Advertisement

food33
उन्होंने बताया कि खाना बनाने की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को दी जाती थी जिनके पास तजुर्बा होता था सुबह होते ही बावर्ची खाने में काम शुरू कर दिया जाता था

और रात के 10:00 बजे तक यह काम जारी रहता था। कुछ समय के बाद लकड़ियों के चूल्हे खत्म कर दिए गए और उनकी जगह मिट्टी के तेल वाले चूल्हे ने ले ली फिर नई प्रणाली को शुरू किया गया हाजियों में तैयार किए गए खाना बांटे जाने लगे।

2727546 1585933650

इस साल 78 केटरिंग कम्पनियां अरफ़ात, मीना, मुज़दलफ़ा में खाना प्रदान कर रही हैं।

पहले से तैयार किए गए 10 लाख 200 भोजन प्रदान करने का प्रोग्राम बनाया गया। यह खाना मक्का नगरपालिका और और सऊदी फ़ूड अथॉरिटी के द्वारा निर्धारित किए गए नियम के मुताबिक़ तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

1176151 865441462

सभी हाजियों को उनके कमरे के अन्दर और खेमों में खाना पेश किया जा रहा है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *