Connect with us

Saudi Arab

नफ़्ताली बैनेट ने अल हरम शरीफ में इबादत करने वालों को लेकर कह दी यह बात ,अब छिड़ेगी जँ’ग,

Faceboo200x628 px 6

इस्राइल के चुने गए नए प्रधानमंत्री नफ़्ताली बैनेट के द्वारा इस्लाम के तीसरे पवित्र स्थल जेरूसलम के अल हरम शरीफ में यहूदियों के लिए इबादत करने की आजादी के अपने बयान से पीछे हट गए हैं।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक वक्फ़ के नियमों के तहत यह स्थान जॉर्डन की संचालन साइट है

Advertisement

और यहूदी यहां पर जा तो सकते हैं लेकिन उन्हें यहां पर इबादत करने की इजाजत नहीं है।

44176215 9682183 Naftali Bennett has become Israel s new Prime Minister after the a 83 1623629951004
इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बैनेट के कार्यालय के द्वारा सोमवार के दिन स्पष्ट किया गया है कि उन्होंने राजस्थान का पहले के जैसे हैं उसी स्थिति में बरकरार रखने और उसे ना बदलने की बात कही है।

1175671 1526735802 1

ध्यान रहे कि रविवार को जेरूसलम के अल हरम शरीफ़ के बाहर 16 से ज्यादा यहूदियों के द्वारा मार्च किया गया था और इस्राएल की सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा

Naftali Bennett 2000x1125 1

इस दौरान मार्च करने वाले यहूदियों का रास्ता साफ करने के लिए अल आकसा में इबादत करने वाले फिलिस्तीनी लोगों पर रबड़ की गोलियां और आँसू गैस का इस्तेमाल किया गया था।

Advertisement

इस घटना के बाद फिलिस्तीनियों में गहरी चिन्ता फैल चुकी है।

timthumb

कट्टर यहूदी इस दिन को शोक दिवस के तौर पर मनाते हैं उनके ख्याल में बरसों पहले इसी दिन दो हजार से ज्यादा इबादत गाह को त’ बाह कर दिया गया था यहूदियों का मानना है कि यह इबादत गाह एक ऊँचे पहाड़ पर स्थित थे।

Advertisement