Connect with us

Saudi Arab

विदेशों में जाने के लिए , विज़ा में 31 अगस्त तक का निशुल्क विस्तारीकरण ,आज ही जाकर ले ले

Facebook Ad 1200x628 px 6 1

सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश पर पासपोर्ट विभाग के द्वारा विदेशी अप्रवासी अपने निवास के निवास,विज़िट, और एग्जिट री एन्ट्री विज़ा के विस्तारीकरण का काम शुरू किया जा सकता है।

सरकारी न्युज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विज़ा विस्तारीकरण बिना किसी फीस के 31 अगस्त तक के लिए होगा।

Advertisement

विज़ा और निवास विस्तारी करण की इस प्रणाली के तहत विदेशि प्रवासी को अपने तौर पर किसी प्रकार की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1176101 1835644038

विस्तारीकरण का यह फैसला को’रोना वाय’रस की महामारी से दो-चार होने वाले इस समस्या से छुटकारा पाने की सऊदी पॉलिसी के तहत वित्त मन्त्री के द्वारा जारी किए गए

1175956 104572621

 

Advertisement

फैसले औऱ सऊदी नागरिकों और विदेशी अप्रवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निर्धारित किए गए सुरक्षा उपायों का एक हिस्सा है।

पासपोर्ट विभाग के द्वारा कहा गया है कि विस्तारीकरण करने के लिए किसी को पासपोर्ट विभाग के कार्यालय से संपर्क करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

1688256 713497440

सारे काम नेशनल इनफार्मेशन सेंटर के सहयोग के साथ स्वचालित प्रणाली के तहत अंजाम दिए जाएंगे।

Advertisement

पासपोर्ट विभाग के द्वारा विस्तारीकरण करने की प्रक्रिया को भी जारी किया गया है।

बयान में बताया गया है कि करोना महामारी की वजह से जिन देशों में विदेशीयो के जाने पर रोक लगाई गई है वहां विदेश में रहने वाले विदेशी के रहने और वहाँ पर जाने की अवधि 31 अगस्त तक कर दी गयी है।

Advertisement