सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश पर पासपोर्ट विभाग के द्वारा विदेशी अप्रवासी अपने निवास के निवास,विज़िट, और एग्जिट री एन्ट्री विज़ा के विस्तारीकरण का काम शुरू किया जा सकता है।
सरकारी न्युज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विज़ा विस्तारीकरण बिना किसी फीस के 31 अगस्त तक के लिए होगा।
विज़ा और निवास विस्तारी करण की इस प्रणाली के तहत विदेशि प्रवासी को अपने तौर पर किसी प्रकार की जरूरत नहीं पड़ेगी।
विस्तारीकरण का यह फैसला को’रोना वाय’रस की महामारी से दो-चार होने वाले इस समस्या से छुटकारा पाने की सऊदी पॉलिसी के तहत वित्त मन्त्री के द्वारा जारी किए गए
फैसले औऱ सऊदी नागरिकों और विदेशी अप्रवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए निर्धारित किए गए सुरक्षा उपायों का एक हिस्सा है।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा कहा गया है कि विस्तारीकरण करने के लिए किसी को पासपोर्ट विभाग के कार्यालय से संपर्क करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
सारे काम नेशनल इनफार्मेशन सेंटर के सहयोग के साथ स्वचालित प्रणाली के तहत अंजाम दिए जाएंगे।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा विस्तारीकरण करने की प्रक्रिया को भी जारी किया गया है।
बयान में बताया गया है कि करोना महामारी की वजह से जिन देशों में विदेशीयो के जाने पर रोक लगाई गई है वहां विदेश में रहने वाले विदेशी के रहने और वहाँ पर जाने की अवधि 31 अगस्त तक कर दी गयी है।