सऊदी अरब में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सऊदी अरब की महिलाओं के लिए देश में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है
कि महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए जद्दा रियाद और पूर्व इलाके के 14 टीमें तैयार की
जाएंगी।
5 अगस्त गुरुवार के दिन से इस टूर्नामेंट को शुरू किया जाने वाला है और बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का पहला चरण 21 अगस्त तक जारी रहेगा।
रियाद में 4 टीमों के बीच में मुकाबले का आयोजन किया जाएगा फिर इसके बाद जद्दा में 7 टीमों के बीच मुकाबले का आयोजन होगा
और फिर पूर्वी इलाके में तीन टीमों को तैयार किया गया है और इन लोगों के बीच में मुकाबला किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर ग्रुप से ही जो भी एक कामयाब टीम निकल कर आएगी उस टीम को अगले चरण में खेलने के लिए भेजा जाएगा
जबकि दूसरे चरण के मुकाबले के बारे में बताया गया है कि या 9 सितंबर से शुरू किया जाएगा
जिनमें की तीन इलाकों से 6 टीमों के बीच में मुकाबले का आयोजन होगा।
सऊदी अरब के लीग के तहत महिला वॉलीबॉल की प्रमुख हन्नान अल कहतानी ने बताया कि महिला वॉलीबॉल मुकाबला पहली बार आयोजित होने वाला है
हालांकि यह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहला कदम साबित होगा।