Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में महिलाओ को आगे बढ़ाने में एक और कदम, देश मे पहली बार आयोजित होगा महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट

1461851 1774533847

सऊदी अरब में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सऊदी अरब की महिलाओं के लिए देश में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है

Advertisement

कि महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए जद्दा रियाद और पूर्व इलाके के 14 टीमें तैयार की

जाएंगी।

28EDDF56 88F6 471F 8BFC 470B29C8718C

5 अगस्त गुरुवार के दिन से इस टूर्नामेंट को शुरू किया जाने वाला है और बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का पहला चरण 21 अगस्त तक जारी रहेगा।

Advertisement

रियाद में 4 टीमों के बीच में मुकाबले का आयोजन किया जाएगा फिर इसके बाद जद्दा में 7 टीमों के बीच मुकाबले का आयोजन होगा

और फिर पूर्वी इलाके में तीन टीमों को तैयार किया गया है और इन लोगों के बीच में मुकाबला किया जाएगा।

1187671 1459115422
उन्होंने बताया कि हर ग्रुप से ही जो भी एक कामयाब टीम निकल कर आएगी उस टीम को अगले चरण में खेलने के लिए भेजा जाएगा

जबकि दूसरे चरण के मुकाबले के बारे में बताया गया है कि या 9 सितंबर से शुरू किया जाएगा

Advertisement

जिनमें की तीन इलाकों से 6 टीमों के बीच में मुकाबले का आयोजन होगा।

सऊदी अरब के लीग के तहत महिला वॉलीबॉल की प्रमुख हन्नान अल कहतानी ने बताया कि महिला वॉलीबॉल मुकाबला पहली बार आयोजित होने वाला है

हालांकि यह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहला कदम साबित होगा।

Advertisement