Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में बिजली गिरने से कई लोगों की हुई मौ’त, ऐसे माहौल में बाहर निकलने से करें परहेज़

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T122351.547

जाजान क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली के गिर जाने की वजह से यमन के एक नागरिक की मौत हो गई।

lightning strikes 2007050214
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सागर के द्वारा सूचना मिलने पर मरने वाले व्यक्ति की लाश को करीब के एक अस्पताल के मुर्दा खाने में भेज दिया गया है।

88263 Yemenatrocities 1615186525851
यहां पर रहने वाले आसपास के क्षेत्र के लोगों से जब इस घटना के बारे में जानकारी ली गई तो पूछताछ के दौरान उस क्षेत्र के लोगों ने अपने बयान में बताया कि हमारे इस इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार गरज के साथ बिजली के चमकने का सिलसिला जारी है औऱ इसके साथ ही लगातार इस इलाके में बारिश भी होती रही है।

Lightning 17a58390ca6 medium
इस इलाके से संबंधित लोगों ने अपने बयान में यह भी बताया कि ऊंचाई पर होने की वजह से अक्सर ही इस इलाके में ऐसे वाक्ये होते रहते हैं।उन्होंने कहा कि हमारा यह क्षेत्र काफी ऊंचाई पर बसा हुआ है और जब भी बारिश का मौसम आता है तो यहां पर बिजली चमकने के साथ बिजली के गिरने की घटनाएं भी घटती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बारिश भी ज्यादा होती है और बादल के गरजने की आवाज भी अन्य क्षेत्रों के मुकाबले में काफी तेज और गड़गड़ाहट के साथ सुनाई देती है।

1216986 452239714 1
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा लोगों को आगाह करते हुए कहा गया कि जज़ान इलाके की कई कमिशनरियो में बादल की गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है।

राष्ट्रीय मौसम विभाग ने लोगों को खबरदार करते हुए कहा है कि इस तरह की स्थिति जब भी हो तो ऐसे में बाहर निकलने से परहेज करें खुली जगहों और वादियों में सैर करने के लिए ना निकले।

Advertisement