अरब देशों में एक बड़ी कंपनी लुलु ग्रुप ग्रेटर नोएडा शहर में फूड पार्क खोलने वाला है इस ग्रुप के हेड जिनका नाम युसूफ अली है। युसूफ अली और उनके ग्रुप ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ लखनऊ में बुधवार के दिन एक खास मुलाकात के अफसरों के द्वारा करीब 500 करोड रुपए के लागत लगने वाला फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने के इरादे के बारे में बताया।
यूपी के सीएम की मौजूदगी में लुलु ग्रुप और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के द्वारा लगभग 20 एकड़ जमीन को आवंटित करने का आदेश लुलु ग्रुप के अध्यक्ष युसूफ अली को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि लुलु ग्रुप यूपी के किसानों के साथ कृषि उत्पाद को खरीदेगा और इसका निर्यात करेगा एक आंकड़ों के मुताबिक लुलु ग्रुप दुनिया भर में हाइपर मार्केट में सालाना तौर पर करीब 20,000 टन स्थानीय फल और सब्जियां खरीदता है।
बताया गया है कि इस इकाई की स्थापना में 500 करोड़ के प्रारंभिक निवेश लगाए जाएंगे और इसके जरिए से लगभग 700 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर मिल सकेगा इसके अलावा पंद्रह सौ लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की उम्मीद पैदा होगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का इस संबंध में कहना है कि है इसका पूरा-पूरा लाभ स्थानीय निवासियों को ही मिलेगा यानी कि रोजगार का अवसर।
लुलु ग्रुप के द्वारा लखनऊ में बनाया जाएगा युसूफ अली ने बताया कि 200 करोड़ की लागत के साथ सबसे बड़ा हाइपर मार्केट लुलु मॉल बस तैयार होने वाला ही है अप्रैल 2022 में इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा।
इस मॉल के अंदर 11 स्क्रीन वाले पीवीअर्क में इस पीवीआर सिनेमा 3000 क्षमता वाले फूड कोर्ट और विश्व स्तर के पकवानों को पेश करने वाले रेस्टोरेंट मौजूद होंगे।
Arvind Kumar
January 18, 2022 at 4:33 pm
Arvind Kumar