एक प्राइवेट कंपनी जो कि पाकिस्तान से संबंधित हैं सीरिन एयर के द्वारा सऊदी अरब के लिए हवाई ऑपरेशन में विस्तारीकरण करते हुए जद्दा के लिए अन्य डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान कर दिया है।
सीरियन एयर के चीफ एग्जीक्यूटिव सफदर मुल्क ने उर्दू न्यूज के साथ बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि सीरिन एयर के द्वारा सऊदी अरब के शहर जद्दा के लिए अतिरिक्त फ्लाइट को चलाने का इरादा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें कराची, लाहौर और पेशावर से डायरेक्ट फ्लाइट जद्दा के लिए मिल सकेंगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले पाकिस्तान के प्राइवेट हवाई कम्पनी के द्वारा भी सऊदी अरब औऱ यूएई के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई संचालन की शुरुआत कर दी गयी है। जिसके तहत इस्लामाबाद से रियाद और जद्दा के लिए उड़ानों को शामिल किया गया है।
कोरोना की वजह से लगाई गई सभी पाबंदियों में नरमी कर देने के बाद इस्लामाबाद से जद्दा के लिए हवाई संचालन को शुरू कर दिया गया था जिसमें विस्तारीकरण करते हुए प्रशासन के द्वारा लाहौर कराची और पेशावर से भी डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने का फैसला कर लिया गया था।
शिरीन एयर के सीईओ सफदर मुल्क ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शनिवार के दिन 8 उड़ानों को जद्दा के लिए संचालित किया जाएगा इसके बाद धीरे-धीरे फ्लाइट की तादाद में वृद्धि की जाती रहेगा।