हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज से मंगलवार के दिन रियाद के कसर यमामा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल्सीसी के द्वारा मुलाकात की गई है।
इस खास मौके पर क्रॉउन प्रिंस प्रधान मंत्री रक्षा मंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान के द्वारा मिस्र के राष्ट्रपति का स्वागत किया गया है।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी कसर यमामा पहुंचे तो उनका सरकारी स्वागत किया गया है। इस खास मौके पर दोनों मित्र देशों के राष्ट्रीय तराने को बजाया गया है।
किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज मिस्र के राष्ट्रपति को स्वागत हॉल लेकर गए थे तो उन्होंने राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल्सीसी के सम्मान में एक लंच की मेजबानी भी की गयी थी। शाही खानदान के लोग मंत्री उच्च अधिकारी और मिस्र के प्रतिनिधि सदस्य इसमें शामिल हुए हैं।
इसके अलावा क्राउन प्रिन्स शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से भी रियाद के कसर यमामा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी के द्वारा मुलाकात की गई है। शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा मिस्र के राष्ट्रपति को उनके दूसरे घर देश में स्वागत किया गया है।