सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शहजादी नोरा बिन्त अब्दुर्रहमान के चौथे से संस्थान की गई है जिसमें जिंदगी के अलग अलग छेत्र में प्रभावी गतिविधियों व्यक्त करने वाली पांच महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट के मेजबान अवार्ड के सुप्रीम कमेटी के सदस्य और शहजादी नोरा बिन अब्दुल रहमान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ अनीस अल ईसा का कहना है कि इस अवार्ड का यह सिलसिला शुरू से ही एक ऐसे मौके के तौर पर सामने आया है।
जहां से महिलाओं के प्रभावी काम को सराहा जाता है।
इस खास मौके पर सऊदी शिक्षा मंत्री डॉ शेख ने बताया कि इस समारोह की व्यवस्था सऊदी महिलाओं के सम्मान में की गई है आज अवार्ड का चौथा सेशन आयोजित किया जा रहा है
और हम सभी महिलाओं के इस किरदार को बेहद सम्मान के साथ देखते हैं जो कि वह अपने देश और समाज की बेहतरी के लिए भूमिका अदा कर रही है।
इस समारोह में बादशाह अब्दुलअजीज की बहन प्रिंसेस नोरा बिनते अब्दुल रहमान अल सऊद को भी रियासत के इतिहास में उन बहादुर शहीद और महत्वपूर्ण किरदार पर श्रद्धांजलि पेश की गई है।
समारोह में अल शेख का कहना था कि मुझे इस पहली सऊदी महिला को समर्पित समारोह में शामिल होने के बाद बहुत खुशी महसूस हो रही है।