Connect with us

Saudi Arab

विदेशी प्रवासियों को हर क्षेत्र से निकालकर सऊदीयों की भर्ती के लिए सऊदी सरकार की पूरी जतन, 45% सऊदी मछुआरों को मिला काम

Facebook Ad 1200x628 px 28

पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में मछली पकड़ने का पेशा विदेशी प्रवासियों से निकलकर 45% तक स्थानीय नागरिकों के हाथ में आ चुकी है।

2977926 1638253110

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए हैं अपने बयान में बताया गया है कि मछली को पकड़ने के पेशे के द्वारा कई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली गइ हैं।
जो यह रही-

Advertisement

 

1577 सऊदी नागरिकों के द्वारा मछली पकड़ने के क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिसकी वजह से मछली पकड़ने के पेशे में सऊदी नागरिकों का अनुपात विदेशी प्रवासियों के मुकाबले में अब 43 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।

1340126 291407409
सऊदी अरब के पर्यावरण मंत्रालय जल और कृषि मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अपने बयान में यह भी बताया गया कि सऊदी सरकार की तरफ से देश के नागरिकों की पूरी मदद की जा रही है ताकि सऊदी देश के सभी नागरिक किसी ना किसी क्षेत्र से जुड़ जाए और किसी एक पेशे में यह अपना कौशल दिखाएं सऊदी सरकार की तरफ से सऊदी नागरिकों का पूरा सपोर्ट किया जा रहा है।

 

Advertisement

2300 सऊदी नागरिक मछली पकड़ने की ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं और वह लोग जल्द ही मछली पकड़ने के मार्केट का हिस्सा बन जाएंगे सऊदी नागरिकों को 168 मछली पकड़ने के लिए नाव और स्पेशल ट्रांसपोर्ट गाड़ियां मछलियों के लिए प्रदान की गई हैं।

Advertisement