सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने एक बयान देते हुए कहा है कि उड़ानों पर पाबंदी के हवाले से कोई भी फैसला नहीं किया गया है।
रोजमर्रा की तरह ही जिंदगी को रोकने या फिर इसे जारी रखने का फैसला संबंधित संस्थान की स्थिति को देखकर ही किया जाएगा।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट टीवी एंबेसी के प्रोग्राम के साथ बात करते हुए स्वास्थ्य प्रवक्ता द्वारा अपने बयान में आगे कहा गया है कि अतीत के मुकाबले में वर्तमान की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। हम लोग ज़ीरो पॉइंट पर नहीं हैं बल्कि विभिन्न चरणों से गुजरते हुए अब तक बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं।
डॉक्टर अब्दुल अली ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के हवाले से हम चिकित्सीय आधारों पर बहुत कुछ जानकारी हासिल कर चुके हैं कि किस तरह से इस महामारी से निपटना है और हालात को किस तरह से बेहतर बनाना है हालांकि अब जिस चैलेंज का सामना करना है वह यही है कि निर्धारित किए गए सावधानी उपायों पर अमल किया जाए। वैक्सीन के कोर्स को पूरा किया जाए ताकि समाज में फैली हुई महामारी से पूरी तरह से सुरक्षित रहा जा सके।
स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में उनका कहना था कि एक कोरोना के बढ़ते हुए मामलों में कमी देखी जा रही है। जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि महामारी की स्थिति बेहतर हो चुकी है। हालांकि बेहतरी के लिए यह जरूरी है कि लोग निर्धारित किए गए उपायों पर पूरी तरह से अमल करें और बूस्टर डोज़ को जल्द से जल्द लगवा ले।