सऊदी अरब के स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि को’रोना वै’क्सीन के बारे में गुमराह करने वाले
अफ़वाहों, प्रोपेगेंडा अभियानों में अपना वक्त बर्बाद ना करें इन बातों का स्वास्थ्य से कोई भी संबंध नहीं है
और ना ही इनके पीछे कोई साइंटिफिक आधार ही है।
स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सऊदी अरब में मंजूर किए गए
सभी वैक्सिन ना सिर्फ पूरी तरह से सुरक्षित है बल्कि काफी ज्यादा प्रभावी भी हैं।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सुझाव देते हुए कहा गया है
कि वह 937 सेंटर पर 24 घंटे में किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब को आसानी से हासिल किया जा सकता है और स्वास्थ्य परामर्श भी यहां से लिया जा सकता है।
देश में को’रो’ना वाय’रस की ताजा स्थिति सुविधा और स्वास्थ्य जानकारी से जुड़े किसी भी सवाल के लिए 937 पर कोई भी संपर्क कर सकता है
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा देशभर में को’रो’ना वै’क्सी’न के बारे में जागरूकता अभियान शुरू कर दिए गए हैं और इसका स्लोगन “धोखे में ना आएं” रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से इस बात से आगाह कराया गया है
कि देश में मंजूर किए गए को’रो’ना वै’क्सि’न काफी ज्यादा प्रभावी है और यह कोई भी हानि नहीं पहुंचाते हैं।