टोक्यो ओलंपिक में कराटे के मुकाबले में सिल्वर मेडल पाने वाले सऊदी अरब के खिलाड़ी को जद्दा पहुंचने पर पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया है।
जापान की राजधानी टोक्यो से अपने देश वापस पहुंचने पर सऊदी अरब के 23 साल के खिलाड़ी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया है
सऊदी अरब में उनके स्वागत के लिए नारों के बीच और सजावट के साथ उनका स्वागत किया गया है।
सऊदी अरब के नौजवान एथलीट 23 साल के तारीक हमडी ने टोक्यो ओलंपिक में कराटे के 75 किलोग्राम के मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
तारिक हमडी अपने ईरान के कॉम्पैटिटर से 1-4 के साथ जीतकर सोने का मेडल हासिल करने के काफी करीब थे
लेकिन पेनाल्टी की वजह से उनके हाथ से यह मेडल निकल गया।
आपको बता दें कि तारीक हमडी के साथ उनके जो ईरानी कंपैक्टर थे सज्जाद गंज जादा ने इस मैच को 0-4 से जीत लिया था।
मैच की शुरुआत में ही केवल 9 सेकण्ड के भीतर ही तारिक आईपीओ स्कोर करके 3-0 की बढोत्तरी हासिल कर ली थी।
और कुछ ही देर के बाद योको के साथ यह बढोत्तरी 4 पॉइंट्स तक बढ़ा ली थी। लेकिन जब मैच का समापन सिल्वर मेडल के साथ हुआ।