Connect with us

Sports

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले तारिक का सऊदी में हुआ ज़ोरदार स्वागत, तस्वीरें देखें

12121

टोक्यो ओलंपिक में कराटे के मुकाबले में सिल्वर मेडल पाने वाले सऊदी अरब के खिलाड़ी को जद्दा पहुंचने पर पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया है।

 

Advertisement

जापान की राजधानी टोक्यो से अपने देश वापस पहुंचने पर सऊदी अरब के 23 साल के खिलाड़ी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया है

सऊदी अरब में उनके स्वागत के लिए नारों के बीच और सजावट के साथ उनका स्वागत किया गया है।

1111 1

सऊदी अरब के नौजवान एथलीट 23 साल के तारीक हमडी ने टोक्यो ओलंपिक में कराटे के 75 किलोग्राम के मुकाबले में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

Advertisement

1195031 315512104

तारिक हमडी अपने ईरान के कॉम्पैटिटर से 1-4 के साथ जीतकर सोने का मेडल हासिल करने के काफी करीब थे

777 1

लेकिन पेनाल्टी की वजह से उनके हाथ से यह मेडल निकल गया।

12312

 

Advertisement

आपको बता दें कि तारीक हमडी के साथ उनके जो ईरानी कंपैक्टर थे सज्जाद गंज जादा ने इस मैच को 0-4 से जीत लिया था।

12121

मैच की शुरुआत में ही केवल 9 सेकण्ड के भीतर ही तारिक आईपीओ स्कोर करके 3-0 की बढोत्तरी हासिल कर ली थी।

666

और कुछ ही देर के बाद योको के साथ यह बढोत्तरी 4 पॉइंट्स तक बढ़ा ली थी। लेकिन जब मैच का समापन सिल्वर मेडल के साथ हुआ।

Advertisement