Connect with us

Saudi Arab

टीचर को अपमानित करने पर प्रिंसिपल को 10 दिनों की जेल हुई, कठोर फैसला लेने की हुई मांग

201911mena saudiarabia repression main

मक्का मुकर्रमा इलाके की राबिग कमिश्नरी में टीचर की बेज्जती किए जाने के इल्जाम के साबित हो जाने पर एक अदालत ने प्रिंसिपल को 10 दिनों के लिए कैद की सजा सुना दी है।

 

Advertisement

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टीचर के द्वारा इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी पहले जनरल कोर्ट और फिर इसके बाद अपील कोर्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी थी। विवरण के मुताबिक बताया गया कि राबिग की अदालत में पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा केस भेजा गया था जिसमें यह बताया गया था कि स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा अपने स्कूल के टीचर की ना सिर्फ बेज्जती की गई है बल्कि उनके मुंह पर थूका भी गया है प्रिंसिपल ने टीचर को कमरे के अंदर बंद कर दिया था और उनको धमकियां भी दी थी।

201911mena saudiarabia repression main

प्रारंभ में जनरल कोर्ट के द्वारा प्रिंसिपल से यह कहा गया था कि वह पीड़ित टीचर से माफी मांग ले टीचर ने प्रारंभिक अदालत के फैसले से ना खुश होते हुए उच्च अदालत से तलब किया जहाँ पर प्रिंसिपल का इल्जाम साबित हो जाने पर प्रिंसिपल को 10 दिनों के लिए कैद की सजा सुनाई गई है।

 

Advertisement

पीड़ित टीचर के द्वारा शिक्षा मंत्री से इस बात की दरख्वास्त की गई है कि प्रिंसिपल के खिलाफ अदालती फैसला लागू कराया जाए। प्रिंसिपल के द्वारा जो कुछ भी किया गया है वह कानूनी तौर पर नौकरी पेशे के खिलाफ है। कानूनी पाबंदी यह है कि प्रिंसिपल समाज के रीति रिवाज और परंपराओं तौर-तरीकों का उल्लंघन ना करें।

Advertisement