सऊदी अरब के मिलिट्री इंडस्ट्री के प्रमुख ने बताया कि भविष्य में सऊदी अरब की कोई भी महिला इस सरकारी उद्द्यम वाले संस्थान की प्रमुख हो सकती है।
अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि 50% का लक्ष्य पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि इंडस्ट्री में काम करने की गरज से बेहतरीन और काबिल लोगों को रखा जाए और विदेशों में काम करने वाली सऊदी अरब की महिलाओं को भी वापस बुलाने के लिए आकर्षित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय साल 2030 तक सभी रक्षा खर्चों का 50% देश के अंदर ही खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि भविष्य में चीफ एग्जीक्यूटिव कोई महिला ही होगी या फिर शायद आने वाले कुछ समय में यह मुमकिन ना हो सके लेकिन ऐसा होगा जरूर।
उन्होंने कहा कि वह चीफ एग्जीक्यूटिव के उच्च पद पर किसी खास व्यक्ति को देखना चाहते हैं बल्कि किसी भी व्यक्ति की काबिलियत की वजह से उन्हें यह पद दिया जाना चाहिए। एस ए एम आई के प्रमुख ने कहा कि अब सऊदी अरब में महिलाओं को सऊदी अरब के सरकार का पूरा समर्थन हासिल है।
पिछले 2 सालों के दौरान सऊदी अरब के लेबर मार्केट में महिलाओं की भागीदारी में हैरतअंगेज तरीके से बढ़ोतरी देखी गई है। 2018 से लेकर 2020 तक महिलाओं की भागीदारी में 64% की वृद्धि देखी गई है।