Connect with us

Saudi Arab

ओज़ोन परत को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सऊदी अरब की तरफ से उठाए जाएँगे महत्वपूर्ण कदम

Facebook Ad 1200x628 px 20

सऊदी अरब ओजोन की सुरक्षा के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर समारोह में शामिल होने वाला है। सऊदी अरब सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर एनवायरमेंटल कंप्लायंस ओजोन की सतह की सुरक्षा के राष्ट्रीय कदम में हिस्सा लेने वाला है।

ozone layer

ख्याल रहे कि 16 सितंबर 1987 को 190 से भी ज्यादा देशों ने मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए थे ताकि ओजोन को समाप्त करने वाले हैं पदार्थों को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए विश्व स्तर पर काम किया जा सके।

Advertisement

ओजॉन की सतह पृथ्वी के वायुमंडल का एक पतला सा हिस्सा होता है जो कि सूरज से निकलने वाले ज्यादातर अल्ट्रावायलेट विकिरण को अवशोषित कर लेती है। लेकिन अगर यह खत्म हो जाए तो अल्ट्रावायलेट विकिरण मुमकिन तौर पर इंसानों के जिस्म और पृथ्वी पर मौजूद दूसरे जानदार चीजों को नुकसान पहुंचाएगी।

1230451 2127553045

नेशनल सेंटर फॉर एनवायरमेंटल कंप्लायंस के प्रवक्ता जिनका नाम अब्दुल्लाह अल मतीरी है ने बताया कि पर्यावरण के लिए राष्ट्रीय रणनीति एक अहम स्तंभ का प्रतिनिधित्व करती है।

यह रणनीति देश को दूसरों से अलग बनाती है। क्योंकि यह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी अरब के अहम और सामान्य तौर पर पर्यावरण पहलू पर इसके उत्कृष्ट नेतृत्व और खास तौर पर ओजोन की सत्ता की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं को मद्दे नजर रखता है।

Advertisement

2812416 986849449