Connect with us

Saudi Arab

महज कुछ ही सालों में पारा पहुंचेगा 60 डिग्री तक

1329671 1486652775 1

मौसम के कुछ विशेषज्ञों की तरफ से बताया जा रहा है कि साल 2040 तक सऊदी अरब में तापमान करीब 60डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने वाला है। इस प्रकार की सूचनाओं ने पूरे समाज में हलचल मचा कर रख दी है

और पर्यावरण और जल कृषि मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ उसामा फ़ाकिया को इस संबंध में विवरण पेश करते हुए अपना एक बयान जारी करना पड़ा था।

Advertisement

 

रोटाना खिलीजिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम “तस्वीर की कहानी” को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक ऐसा कोई भी दस्तावेजी जायजा सामने नहीं आ सका है जिससे कि यह बात साबित हो पाए

कि आने वाले कुछ सालों के बाद देश का पारा इतना ज्यादा बढ़ने वाला है और 20 सालों तक मौसम असाधारण तौर पर परिवर्तित हो जाएगा।

Advertisement

 

मौसमी सूचनाओं के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई भी ऐसा रिसर्च नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि तापमान में असाधारण रूप से वृद्धि होने की बातें बाहरी दुनिया के इंस्टीट्यूट की स्टडीज को आधार बनाकर गढ़ी जा रही हैं

लोग अपने मन की कहानियां बना रहे हैं जबकि इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

Advertisement

 

मौसम विशेषज्ञ अब्दुल्लाह अल मसनद ने अपने एक बयान में कहा था कि आने वाले समय में देश का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाएगा

आने वाले 20 सालों के दौरान पारा60 सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा। उनके इस बयान पर डॉक्टर फ़किया ने कमेंट करते हुए यह बातें कही थी।

Advertisement