मौसम के कुछ विशेषज्ञों की तरफ से बताया जा रहा है कि साल 2040 तक सऊदी अरब में तापमान करीब 60डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने वाला है। इस प्रकार की सूचनाओं ने पूरे समाज में हलचल मचा कर रख दी है
और पर्यावरण और जल कृषि मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ उसामा फ़ाकिया को इस संबंध में विवरण पेश करते हुए अपना एक बयान जारी करना पड़ा था।
रोटाना खिलीजिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम “तस्वीर की कहानी” को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक ऐसा कोई भी दस्तावेजी जायजा सामने नहीं आ सका है जिससे कि यह बात साबित हो पाए
कि आने वाले कुछ सालों के बाद देश का पारा इतना ज्यादा बढ़ने वाला है और 20 सालों तक मौसम असाधारण तौर पर परिवर्तित हो जाएगा।
मौसमी सूचनाओं के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा अभी तक इस संबंध में कोई भी ऐसा रिसर्च नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि तापमान में असाधारण रूप से वृद्धि होने की बातें बाहरी दुनिया के इंस्टीट्यूट की स्टडीज को आधार बनाकर गढ़ी जा रही हैं
लोग अपने मन की कहानियां बना रहे हैं जबकि इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
मौसम विशेषज्ञ अब्दुल्लाह अल मसनद ने अपने एक बयान में कहा था कि आने वाले समय में देश का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाएगा
आने वाले 20 सालों के दौरान पारा60 सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा। उनके इस बयान पर डॉक्टर फ़किया ने कमेंट करते हुए यह बातें कही थी।