Connect with us

Saudi Arab

तबूक गवर्नर ने एक एक चीज के विकास की योजना तैयार की, हर तरफ़ से होगा विकास

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 04T160002.277

तबूक के गवर्नर शहज़ादा सुल्तान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा बीते मंगलवार के दिन तिमा कमिश्नरी में विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की गयी थी।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के तहत बताया गया है कि तीमा तबुक इलाके की कमिश्नरी में से एक है। यहां पर विभिन्न प्रकार के नए विकास और सुविधाओं की योजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

 

जिन की समग्र लागत के बारे में बताया जाता है यह करीब 500 मिलियन रियाल से भी कहीं ज्यादा की है। शहजादा फ़हद बिन सुल्तान के द्वारा तबुक में निर्माण योजनाओं के जांच की गई है जिनमें ग्रामीण मामलों के मंत्रालय जन शक्ति मंत्रालय नगर पालिका और तबूक यूनिवर्सिटी जुड़े हुए हैं।

Advertisement

1329481 322654749

तबूक की यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल्लाह अल जियाबी के द्वारा वहां पहुंचने पर तबुक गवर्नर का पुरजोर तरीके से स्वागत किया गया था। इस खास मौके पर तीमा के कमिश्नर सअद अल सुदिरी नगर पालिका काउंसिल के चेयरमैन सलामा अल बलवी, डायरेक्टर जन शक्ति मंत्रालय तबुक मुनिफ़ बिन हाबिस अल हरबी भी मौजूद थे।

61cb186adcf21

तबूक के गवर्नर के द्वारा जिन योजनाओं के बारे में बातचीत की गई है उनमें से यूनिवर्सिटी फैकेल्टी की एक इमारत को भी शामिल किया गया है जिस पर लगभग 134 मिलियन वालों से भी ज्यादा की लागत आई है।

 

Advertisement

1329486 278551553यह कंप्यूटर और हॉल और लैब पर आधारित बताई जा रही है तबुक गवर्नर के द्वारा कार्यालय की इमारत, नेटवर्क, बिल्डिंग, लाइब्रेरी, थिएटर और रेस्टोरेंट का भी उद्घाटन किया गया है।