Connect with us

Saudi Arab

मक्का मुकर्रमा में मुसलमानो स्वास्थ्य के साथ हुआ खिलवाड़ करीब 13 टन घटिया खाद्य सामग्री ज़ब्त की गई

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 18T161556.146

सऊदी अरब में वाणिज्य मंत्रालय की जांच टीम के द्वारा मक्का मुकर्रमा में करीब 13 टन घटिया प्रकार की खाद्य सामग्री को ज़ब्त कर लिया गया है।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हुसैन ने बताया कि ज़ब्त किए गए सामानों में गोश्त, मुर्गी, और अन्य तरह के खाद्य पदार्थ शामिल थे

Advertisement

और इन सभी घटिया प्रकार के खाद्य पदार्थों का कुल वज़न 13 टन के क़रीब बताया जा रहा है।

395148

उन्होंने बताया कि मक्का मुकर्रमा में एक गोदाम के अन्दर छापा मारकर उंस के खिलाफ कार्रवाई की गई है

इस गोदाम के अंदर 5 टन गोश्त और मुर्गी के अलावा घटिया प्रकार के खाद्य सामग्री पाई गई है।

Advertisement

5d913e97281d5

उन्होंने बताया कि यह सभी चीजें हैं बेहद ही घटिया प्रकार की थी और इन सभी सामानों को जब्त करने के बाद इन बिल्कुल ही घटिया प्रकार के सामानों को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।

pic 1525428822 1

ताकि गलती से भी कोई भी व्यक्ति इन सामानों का सेवन ना कर ले और इसके सेवन के साथ बीमार ना पड़ जाए इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है

1171276 1935729685

उन्होंने बताया कि गोदाम में स्वास्थ्य मानदंडों और मानकों के खिलाफ सामग्री को इकट्ठा किया गया था।

Advertisement

उन्होंने इस बारे में आगे बताया कि इस तरह ही एक और कार्रवाई की गई थी जिसके दौरान करीब 4 टन झींगा मछली को जप्त किया गया था इन झींगा मछलियों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था।

Advertisement