Connect with us

Saudi Arab

हरम शरीफ़ में हाजियों की आसानी के लिए अरबी अंग्रेजी और उर्दू में लगाए गए जागरूकता बोर्ड

1171251 18774391

सऊदी अरब के हरम शरीफ और मुशायर मुकद्दस में उर्दू के साथ साथ तीन अन्य भाषाओं में हज के लिए मार्गदर्शन बोर्ड लगाने का काम शुरू किया जा चुका है इसका मकसद हज यात्रियों को आसानी पहुंचाना है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन के मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के बाहरी आँगन, केंद्रीय इलाका और मुशायर मुकद्दस में अरबी भाषा अंग्रेजी भाषा और उर्दू भाषा में एक सौ से भी कहीं ज्यादा जागरूकता बोर्ड लगाने का काम जारी है।

Advertisement

मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया कि जागरूकता बोर्ड के तहत भीड़ को कंट्रोल करने वाले क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियर ओसामा बिन मनसूर का कहना है

कि जागरूकता बोर्ड के जरिए से सुरक्षा उपाय सार्वजनिक स्वास्थ्य मस्जिद अल हराम के विभिन्न स्थानों का नेतृत्व और इससे जुड़े हुए सामान्य प्रकार के निर्देशों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता बोर्ड के अंतर्गत सबसे ज्यादा एसओपी को एहमियत दी गई है इसके साथ मास्क,

Advertisement

सामाजिक दूरी और इसके अलावा सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर काफी ज्यादा जोर दिया गया है।

Advertisement