सऊदी अरब के हरम शरीफ और मुशायर मुकद्दस में उर्दू के साथ साथ तीन अन्य भाषाओं में हज के लिए मार्गदर्शन बोर्ड लगाने का काम शुरू किया जा चुका है इसका मकसद हज यात्रियों को आसानी पहुंचाना है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन के मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के बाहरी आँगन, केंद्रीय इलाका और मुशायर मुकद्दस में अरबी भाषा अंग्रेजी भाषा और उर्दू भाषा में एक सौ से भी कहीं ज्यादा जागरूकता बोर्ड लगाने का काम जारी है।
मैनेजमेंट के द्वारा बताया गया कि जागरूकता बोर्ड के तहत भीड़ को कंट्रोल करने वाले क्षेत्र के प्रमुख इंजीनियर ओसामा बिन मनसूर का कहना है
कि जागरूकता बोर्ड के जरिए से सुरक्षा उपाय सार्वजनिक स्वास्थ्य मस्जिद अल हराम के विभिन्न स्थानों का नेतृत्व और इससे जुड़े हुए सामान्य प्रकार के निर्देशों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता बोर्ड के अंतर्गत सबसे ज्यादा एसओपी को एहमियत दी गई है इसके साथ मास्क,
सामाजिक दूरी और इसके अलावा सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर काफी ज्यादा जोर दिया गया है।