सऊदी ट्रैफिक विभाग के द्वारा गाड़ियों के नंबर प्लेट अलग लोगों के साथ जारी किए गए हैं। नंबर प्लेट सऊदी संस्कृति और विजन को दर्शाता है।
गाड़ियों के नंबर प्लेट को सोमवार 21 फरवरी से जारी करना शुरू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इसके लिए 800 रियाल की फीस का भुगतान करना है। सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा नंबर प्लेट के लिए राष्ट्रीय चिन्हों के पांच विभिन्न डिजाइन मंजूर कर लिए गए हैं।
इनमें से सऊदी विजन का लोगो देश का राष्ट्रीय चिन्ह दो तलवार और खजूर का पेड़ हरे और काले रंग में मदाईन सालेह और अल दरिया का ऐतिहासिक डिस्ट्रिक्ट अल तरीफ शामिल है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि जो लोग अलग लोगों के साथ नंबर प्लेट हासिल करने में दिलचस्पी रखते होंगे वह आंतरिक मंत्रालय के एबशार प्लेटफार्म से संपर्क कर सकते हैं।
एबशर सर्विस में अल मरूर का चुनाव करें। इसके बाद दूसरे ऑप्शन पर जाएं इसके बाद दूसरे ऑप्शन पर जाए लोगों के साथ नंबर प्लेट के आवेदन पर क्लिक करें इसके बाद सेवा फीस का भुगतान कर दें जो कि एक बार ही लिया जाता है।
ट्रैफिक विभाग के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अलग प्रकार के लोगों के साथ नंबर प्लेटफार्म को जारी करने के लिए यह जरूरी है कि अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट की जानकारी दर्ज कराई जाए संबंधित लोगों की पहचान और फीस का भुगतान करने की रसीद की तस्वीर संलग्न करनी होगी