Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में कोरोना म,हामारी खत्म होने के करीब

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 26T130953.738

सऊदी सहायक सचिव डॉक्टर अब्दुल्ला असीरी ने बताया कि देश में कोरोना महा’मारी खत्म होने के करीब है। इस महा’मारी से राजनीतिक आर्थिक और स्वास्थ्य के हवाले से पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर होकर उतरेंगे।

 

Advertisement

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया करोना के खिलाफ लड़ाई में राज्य के व्यक्तित्व का सबसे अहम पहलू हमारे राजनीतिक नेतृत्व की दूरदर्शिता है।

3043621 1061696697

उन्होंने बताया कि राज्य ने मानव स्वास्थ्य को हर बात से ऊपर रखा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग की यूनिट को स्वास्थ्य खतरो के लगातार निगरानी और स्थानीय नागरिकों और विदेशी प्रवासी निवास कानून का उल्लंघन करने वाले कर्मचारी तक की स्थिति है स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए काम किया गया है।

1382256 1145878843

उन्होंने बताया कि कोरोना महा’मारी से निपटने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी से भरपूर लाभ उठाया गया है। आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि राज्य को,रोना वाय,रस सबसे कम प्रभावित होने वाले देशों में से एक है।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि महा’ मारी से निपटने के हवाले से देश के विशिष्टता के साथ अहम कारण है। इनमें राजनीतिक नेतृत्व के फैसले सबसे अहम बताया गया है। इस हवाले से किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने 2 टूक लहजा अपनाया है और कहा है कि इमरजेंसी स्थिति में मामूली उपायों की भी जरूरत है।

Advertisement