Connect with us

World

पहले की तरह फिर सऊदी और बहरीन में पहचान कार्ड के जरिए से यात्रा करना मुमकिन

Gulf Air Holidays Launches

बहरीन के गवर्नमेंट एंड इनफार्मेशन अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मोहम्मद अली ने बताया है कि सऊदी अरब और बहरीन के मध्य आवाजाही करने के लिए एक दस्तावेज e-passport है तवक्कलना और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए से दोनों देशों के नागरिक एक दूसरे के यहां पर आ जा नहीं सकते हैं।

1382591 1746675358

ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक बहरीन के अधिकारी ने दोनों देशों के सोशल मीडिया पर घूमने वाले इस खबर को रद्द कर दिया है जिसमें यह दावा किया जा रहा था

Advertisement

कि सऊदी नागरिक तवक्कलना एप्लीकेशन बहरीन के नागरिक मुजतमा वाई एप्लिकेशन एप्लीकेशन पर एक दूसरे के यहां पर आ जा सकते हैं1382586 905774215

इस हवाले से दलील पेश की जा रही थी कि संबंधित एप्लीकेशन में हर नागरिक की सभी जानकारी उपलब्ध रहती है।

 

नागरिकों की निजी जानकारी वैक्सिन का रिकॉर्ड महामारी से दो-चार होने और उनके स्वस्थ होने का रिकॉर्ड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट संबंधित नागरिक ने पहली खुराक कब ली है उसकी जानकारी इसके बाद उसने दूसरी खुराक कब ली है

Advertisement

Think Bahrain Manama 501543440 typhoonski Copy

या फिर नहीं ली है और अगर ली है तो उसका पूरा विवरण लिया रहता है। पीसीआर का नमूना कब लिया गया है और उसकी रिपोर्ट की गई है यह सभी जानकारी इन दोनों एप्लीकेशन में उपलब्ध रहती है।

 

बहरीन इलेक्ट्रॉनिक परिवर्तन संस्थान के डिप्टी चेयरमैन डॉक्टर जकरिया अहमद ने बताया कि अतीत में पासपोर्ट के बजाय राष्ट्रीय पहचान कार्ड के जरिए से दोनों देशों के नागरिको का एक दूसरे के यहां पर आना जाना रहता था।

Advertisement