Connect with us

Saudi Arab

सऊदी टेलीकॉम जॉइंट एसटीसी ने 2021 में 11.3 बिलियन रियाल शुद्ध मुनाफा में 3% वृद्धि

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 26T131518.982

सऊदी टेलीकॉम जॉइंट एसटीसी ने 2021 में 11.3 बिलियन रियाल शुद्ध मुनाफा में 3% वृद्धि रिकॉर्ड की गई है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में टेलीकॉम ऑपरेटर के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि शुद्ध मुनाफा में 1 साल पहले के मुकाबले में 316 मिलियन रियाल की वृद्धि हुई है।

stc.jpg 2016 0

 

जिससे की आमदनी में 6% वृद्धि हुई है बयान में बताया गया है कि साल के दौरान आमदनी 63.4 बिलियन रियाल रही है जो कि साल 2020 में 58.9 बिलियन रियाल थी।

Advertisement

 

एसटीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ओलियान ने बताया कि इंटरप्राइज बिजनेस यूनिट में मजबूत गतिविधि की वजह से हुआ है। जो कि अपनी आमदनी में 20.9% की वृद्धि करने में कामयाब रहे हैं।

1382501 912441837

उन्होंने आगे कहा है कि इस वृद्धि को होलसेल कारोबार और निवास तबके का सपोर्ट हासिल था। जिसकी वजह से उनकी बिक्री में व्यवस्थित रूप से 2.9 और 10.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

Advertisement

 

एसटीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर का कहना था कि सब्सक्रिप्शन में वृद्धि होने टेलीकॉम ऑपरेटर की गतिविधि को भी बेहतर बनाता है। एसटीसी के द्वारा अलग से बताया गया है कि वह 2021 के चौथी तिमाही के लिए 1.99 बिलीयन रियाल सऊदी रियाल प्रति शेयर का मुनाफा वितरित करेंगे।

181012065850RAVW

A man passes the Saudi Telecom STC office in Riyadh, Saudi Arabia February 6, 2018. REUTERS/Faisal Al Nasser – RC17E86A1840

एसटीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने ब्रांड फाइनेंस के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया है की फ़रम को लगातार दूसरे साल टेलीकॉम के क्षेत्र में सबसे अच्छी ब्रांड समझा गया है और उसने इस क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement