Connect with us

Saudi Arab

रियाद में हुआ ई लर्निंग ग्लोबल ट्रेंड फोरम का उद्घाटन,40 से ज्यादा स्पीकर 50 कंपनियां और 20 देश

e 22

सऊदी शिक्षा मंत्रालय और सऊदी इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटी की तरफ से रियाद में लर्निंग और टेक्नोलॉजी के भविष्य पर एक फोरम का उद्घाटन किया गया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल ट्रेंड ज़ोन ई लर्निंग ईवेंट 21 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन कराया जा रहा है। जिसमें   ले रहे हैं।

 

यह इवेंट क्षेत्र के अलग-अलग स्पीकर को एक साथ ले आता है। सऊदी शिक्षा मंत्री हम्द अल शेख़ ने बताया कि हमें आने वाली नस्लों के लिए एक ई शिक्षा सिस्टम बनाने की जरूरत है

Advertisement

जो कि भविष्य के टैलेंट से निपटने के लिए इल्म और हुनर को ऐसी शक्ल देता है जो तरक्की और नवाचार को प्रोत्साहन दे और साइंस के आधारों के मुताबिक इसे सुनिश्चित बनाएं।

1382461 595678215

राजधानी के होटल में आयोजित समारोह में सऊदी शिक्षा मंत्री अल शेख़ और यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ लैलक अपने भविष्य को चैलेंज से निपटने के लिए शिक्षण तरीकों और डिजिटल लर्निंग को आगे बढ़ाने की अहमियत पर जोर दिया है।

e 33

डॉक्टर ने बताया कि हम एक टेक्निकल दौर को देख रहे हैं जिसने शिक्षा के साथ ही सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। उनका कहना था कि ग्लोबल ट्रेंड इन लर्निंग भागीदारी व अनुभव ज्ञान का आदान प्रदान करना है

Advertisement

लर्निंग के सबसे विशेष तरीकों और उच्च शिक्षा में नए उभरते हुए प्रौद्योगिकी से परिचित होने के लिए इजाजत दी गई है।

Advertisement