Connect with us

Saudi Arab

बेशा के अस्पताल में फाउंडेशन डे पर पहली बच्चे की हुई पैदाइश खुद मंत्री ने किया ट्वीट

1382281 1765726822 1

सऊदी अरब की बेशा कमिश्नरी के जच्चा बच्चा अस्पताल में देश के फाउंडेशन डे पर शुरुआत में मंगलवार की सुबह सवेरे पहले बच्चे की पैदाइश हुई है जिसका नाम मिराल रखा गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ट्वीट करते हुए बताया गया कि फाउंडेशन पर मंगलवार की सुबह सवेरे देश में सबसे पहली बच्ची बेशा कमिश्नरी के जच्चा बच्चा अस्पताल में पैदा हुई है और मेराल का उन्होंने स्वागत किया है।

दुआ है कि खुदा उसे सुरक्षित और सलामत रखे उसे विभिन्न सलाहियत दे और अपनी जिंदगी में बहुत तरक्की दे हमेशा खुश रहे और स्वस्थ रहे।

 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ट्वीट करते हुए यह भी कहा गया है कि देश का स्वास्थ्य यहां पर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।

ख्याल रहे कि सऊदी अरब में मंगलवार के दिन 22 फरवरी को फाउंडेशन डे मनाया जा रहा है। शाही फरमान के तहत जनवरी 2022 को बताया गया था कि हर साल 22 फरवरी को सऊदी रियासत की स्थापना की सालगिरह के मौके पर संदेश फाउंडेशन डे के नाम से इसे मनाया जाएगा।

Advertisement