सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा का अल रहमानिया स्कूल देशभर में पहला और सबसे ज्यादा प्राचीन सरकारी स्कूल माना जाता है।
कहा जाता है कि यह सरकारी स्कूल सफा मरवा के बीच ऐसे स्थान पर मौजूद है जहां से खाना ए काबा बिल्कुल ही साफ नजर आता है। अल अख़बरिया चैनल के द्वारा खास प्रोग्राम में बताया गया था कि अल रहमानिया स्कूल को यह सम्मान हासिल है
कि उसने दर्जनों, प्रतिष्ठित विद्वानों, शासकों, प्रसिद्ध व्यापारियो, शिक्षाविदों, पत्रकारों लेखकों और अधिकारियों को तैयार किया है।
टीवी रिपोर्ट में बताया गया है कि अल रहमानिया स्कूल करीब 112 साल पुराना है
यहां पर जॉर्डन के किंग शरीफ तलाल और इराक़ के किंग शरीफ़ फैसल के द्वारा शिक्षा हासिल की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल का नाम संस्थापक बादशाह अब्दुल अज़ीज़ के नाम पर बनाया गया था।
बादशाह अब्दुल अजीज जब कभी भी मस्जिद अल हराम की ज़ियारत करने के लिए जाया करते थे
उस दौरान वह अक्सर ही स्कूल देखने के लिए भी चले जाया करते थे।
इस मौके पर मक्का मुकर्रमा के लोगों के द्वारा बादशाह अब्दुल अजीज से स्कूल का नाम रखने के लिए कहा गया था तब बादशाह अब्दुल अजीज ने स्कूल का नाम अपने पिता के नाम पर रख दिया था।