Connect with us

Saudi Arab

मक्का का वह पुराना स्कूल जहाँ से दो अरब शासकों ने शिक्षा ली

2021 07 16T164652.321

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा का अल रहमानिया स्कूल देशभर में पहला और सबसे ज्यादा प्राचीन सरकारी स्कूल माना जाता है।

कहा जाता है कि यह सरकारी स्कूल सफा मरवा के बीच ऐसे स्थान पर मौजूद है जहां से खाना ए काबा बिल्कुल ही साफ नजर आता है। अल अख़बरिया चैनल के द्वारा खास प्रोग्राम में बताया गया था कि अल रहमानिया स्कूल को यह सम्मान हासिल है297484061069

कि उसने दर्जनों, प्रतिष्ठित विद्वानों, शासकों, प्रसिद्ध व्यापारियो, शिक्षाविदों, पत्रकारों लेखकों और अधिकारियों को तैयार किया है।

Advertisement

टीवी रिपोर्ट में बताया गया है कि अल रहमानिया स्कूल करीब 112 साल पुराना है

015740800648

यहां पर जॉर्डन के किंग शरीफ तलाल और इराक़ के किंग शरीफ़ फैसल के द्वारा शिक्षा हासिल की है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल का नाम संस्थापक बादशाह अब्दुल अज़ीज़ के नाम पर बनाया गया था।

Advertisement

बादशाह अब्दुल अजीज जब कभी भी मस्जिद अल हराम की ज़ियारत करने के लिए जाया करते थे

EVc8NkqWAAEs Zz

उस दौरान वह अक्सर ही स्कूल देखने के लिए भी चले जाया करते थे।

इस मौके पर मक्का मुकर्रमा के लोगों के द्वारा बादशाह अब्दुल अजीज से स्कूल का नाम रखने के लिए कहा गया था तब बादशाह अब्दुल अजीज ने स्कूल का नाम अपने पिता के नाम पर रख दिया था।

Advertisement