Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मक्का का सेंट्रल हज ऑपरेशनल रूम की फोटो पहली बार आयी सामने, जहाँ से हर छोटी बड़ी चीज पर रखी जाती है नज़र

021 07 16T155146.740

सऊदी अरब के रेड क्रिसेंट के द्वारा मक्का मुकर्रमा इलाके में सेंट्रल हज ऑपरेशनल रुम स्थापित किया गया है। इस जगह से ज़ायरीन को प्रारंभिक चिकित्सीय मदद प्रदान करने के लिए ग्राउंड टीम और एयर एंबुलेंस रवाना किया जाता है।

Mideast Hajj Photo Ga Horo1

रेड क्रीसेंट में चिकित्सीय मदद के लिए डॉक्टरों, नर्स, और मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम बनाई गयी है, जिसके द्वारा आवेदन हासिल करके लोगों की मदद की जाती है।

Advertisement

1202546 1763544843

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा इलाके में रेड क्रीसेंट ऑपरेशनल रूम के डायरेक्टर अब्दुल हफीज अल मरवान ने बताया कि नागरिक सुरक्षा, लोक व्यवस्था, संयुक्त यूनिट 911 जैसी एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए 11 समन्वयकों को तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि इसका मकसद जख्मी लोगों तक एक तय वक़्त के अंदर पहुंच हासिल करना, समय के साथ साथ में मेहनत बचाना, जख्मी लोगों को करीब से करीब अस्पतालों तक पहुंचाने की कोशिश करना है।

1169691 813097709

उन्होंने बताया कि रेड क्रीसेंट के द्वारा ऑपरेशन रूम के अंदर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा दिया गया है। सभी टीमों को तीन शिफ्ट में बांट दिया गया है जो कि पूरे 24 घंटे के लिए काम कर रहे हैं।

Advertisement

 

डायरेक्टर ने बताया कि रिपोर्टिंग का सिस्टम बहुत ही सिंपल प्रभावी और एकीकृत रूप से बनाई गई है। सम्पर्क करने वालों से जुड़ी जानकारियोँ को इकट्ठा करना, घटनास्थल की पहचान करना, स्थिति की गंभीरता का पता लगाना, और उन सब के हिसाब से कदम उठाना है।

Advertisement