Connect with us

Saudi Arab

इन 16 देशों के यात्रियों पर पाबन्दी का कर दिया ऐलान, अब इन देशों के यात्री

1579427553blobid0

इस वक़्त खबर आ रही है कि बहरीन के अधिकारियों के द्वारा 16 अन्य देशों के यात्रियों पर पाबन्दी लगाई जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद लोगों के दिमाग मे यह सवाल उठ रहे थे कि आखिर वह कौन से देश हैं जिनपर पाबन्दियाँ लगाई जाने वाली है।

बहरीन अधिकारियों के द्वारा अब उन देशों के बारे में खुलासा कर दिया गया है, बहरीन की सरकारी न्युज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा विभिन्न देशों की नई फेहरिस्त जारी की गई है

Advertisement

IMG 9666

इस फेहरिस्त के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिन अन्य 16 देशों पर पाबन्दी लगाई गई है उनमें ईरान, ट्यूनीशिया, इराक, मेक्सिको, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया को शमिल किया गया है।

1169736 441589323
जबकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम पाबन्दी लगने वाले देशों की फेहरिस्त में पहले से ही शामिल हैं।

बहरीन के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि पाबन्दी लगाने के लिए इससे पहले जिन देशों की फेहरिस्त जारी की गई थी

जिसमें के भारत के साथ पाकिस्तान को भी शामिल किया गया था उन देशों को भी नई फेहरिस्त के साथ शामिल करके

Advertisement

उन पर भी इस पाबंदी को लागू किया जाएगा, यानी कि जो पाबन्दी नयी लिस्ट वालों के लिए है वह पुरानी लिस्ट वालों पर भी प्रभावी होंगी।

Advertisement