Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब कर रही पूरी तरफ से उरुग्वे की पूरी मदद ,जिंदगी सबके लिए महत्वपूर्ण है

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 30T094842.761

सऊदी अरब की अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा किया गया है कि किंग सलमान ह्यूमैनीटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के द्वारा विशेष मदद पहुंचाई जा रही है।

चिकित्सीय मदद के तौर पर सुरक्षा प्रदान करने वाले कपड़े मेडिकल दस्ताने और अन्य कई सुरक्षा के सामान के अलावा 53 स्वास उपकरण इसके

Advertisement

अलावा 2.3 मिलियन से भी कहीं ज्यादा सर्जिकल मास्क इसमें शामिल थे।

चिकित्सीय सहायता यूरोगोय में सऊदी दूतावास में कार्यवाहक इंचार्ज रीड अल हरकान के जरिए सऊदी अरब के किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीज सेंटर की तरफ से दिया गया था।

यूरोगॉय के स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल पाब्लो पिकीबिया ने उनकी राजधानी मोंटोवीडियो में प्राप्त किया था।

Advertisement

यूरोगॉय में सऊदी अरब के दूतावास में कार्यवाहक इंचार्ज ने बताया कि यह मदद यूरोगॉय के साथ राज्य के रिश्ते और उसके महत्वपूर्ण माननीय किरदार को दर्शाता है

यह बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और सऊदी सरकार की उस ख्वाहिश को दर्शाता है

1232377

जिसके तहत वह कोरोना की वैश्विक महामारी से प्रभावित लोगों की मुसीबतों को दूर करेंगे।

Advertisement

 

याद रहे कि किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर को मई 2015 में स्थापित किया गया था।

20200105 King Salman bin Abdulaziz Al Saud 176d0814174 large

केंद्र के द्वारा अब तक दुनिया के 68 देशों में अलग-अलग प्रकार की 1616 मदद योजना को चलाया जा रहा है।

Advertisement

यह परियोजना 144 स्थानीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के सहयोग के साथ शुरू किया गया था

1182086 2078959861

जिस पर की अब तक करीब 5.3 अरब खर्च किया जा चुका है।

Advertisement