सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक सामा के द्वारा वित्तीय क्षेत्र में स्थानीय लोगों की तादाद को बढ़ाने की खातिर दूसरी विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किया गया है
जिसके तहत सऊदी अरब के नागरिकों के लिए 2 लाख़ से भी ज्यादा नौकरियों के मौके होंगे।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक
सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के द्वारा ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड के सहयोग के साथ सामाजिक विकास मंत्रालय और मानव संसाधन के साथ समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए हैं।
सऊदी अरब के अर्थशास्त्री फजल अली बुएनैन अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया गया है
कि इस अनुबंध का मकसद लोकलाइजेशन को तेजी के साथ बढ़ाना है और आर्थिक क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करना भी है
इसके लिए मानव क्षमता को बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 2 लाख़ 3 हज़ार से ज्यादा नौकरियां पैदा की जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि यह कदम ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के मौके को सुनिश्चित बनाने और आज के के नौजवानों को इसके लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए स्ट्रैटेजिक पहल की शुरुआत कर रही है।
फजल ने बताया कि कई दशकों से सऊदी आर्थिक क्षेत्र सिर्फ बैंकों पर ही आधारित रहा है
लेकिन निवेश के संस्थानों वित्तीय कंपनी और इंश्योरेंस सेक्टर जैसे नया वित्तीय संस्थान में प्रवेश होने के बाद नौकरियों में लोकलाइजेशन ज्यादा अहमियत रखने लगा है ताकि बेरोजगारी को खत्म किया जा सके।