Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के वित्तीय क्षेत्र में आई 2 लाख़ नई नौकरियां, जल्द ही करें अप्लाई

quint hindi 2018 05 874fb8c5 f8d3 4042 b6a2 df4b4c945458 bb5cd3d3 b6b4 43c4 b5b2 504a6d9c7904

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक सामा के द्वारा वित्तीय क्षेत्र में स्थानीय लोगों की तादाद को बढ़ाने की खातिर दूसरी विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किया गया है

जिसके तहत सऊदी अरब के नागरिकों के लिए 2 लाख़ से भी ज्यादा नौकरियों के मौके होंगे।

Advertisement

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक

Treasures buried in Saudi Arabia to provide 200000 Jobs Saudi

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के द्वारा ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड के सहयोग के साथ सामाजिक विकास मंत्रालय और मानव संसाधन के साथ समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए हैं।

2736101 1013174585
सऊदी अरब के अर्थशास्त्री फजल अली बुएनैन अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया गया है

कि इस अनुबंध का मकसद लोकलाइजेशन को तेजी के साथ बढ़ाना है और आर्थिक क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करना भी है

Advertisement

इसके लिए मानव क्षमता को बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 2 लाख़ 3 हज़ार से ज्यादा नौकरियां पैदा की जाएंगी ।

download 42

उन्होंने बताया कि यह कदम ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के मौके को सुनिश्चित बनाने और आज के के नौजवानों को इसके लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए स्ट्रैटेजिक पहल की शुरुआत कर रही है।

1182096 31178236

फजल ने बताया कि कई दशकों से सऊदी आर्थिक क्षेत्र सिर्फ बैंकों पर ही आधारित रहा है

Advertisement

लेकिन निवेश के संस्थानों वित्तीय कंपनी और इंश्योरेंस सेक्टर जैसे नया वित्तीय संस्थान में प्रवेश होने के बाद नौकरियों में लोकलाइजेशन ज्यादा अहमियत रखने लगा है ताकि बेरोजगारी को खत्म किया जा सके।

Advertisement