सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता हिशाम सईद ने बताया कि सऊदी अरब के द्वारा पहले मोहर्रम से विदेशों से उमरा जायरीन आने के लिए कुछ शर्तों के साथ परमिट दिया गया है।
सऊदी अरब के चैनल वन के जाने-माने प्रोग्राम “सुबह अल खैर या मिस्र” गुड मॉर्निंग मिस्र में हिशाम सईद ने बातचीत करते हुए बताया कि 25 जुलाई से आंतरिक उमरा को जारी करने का परमिट जारी करना शुरू कर दिया जाएगा उमरा वीजा की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आवास ट्रांसपोर्ट और खाने-पीने के पैकेज सभी को दिए जाएंगे उमरा ज़ायरीन मोहर्रम के महीने के शुरू से ही देश में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी उमरा ज़ायरीन के लिए खास शर्त यह रखी गई है कि इन लोगों की उम्र 18 साल से कम ना हो।
याद रहे कि सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा एस्ट्रेजनेका जॉनसन एंड जॉनसन और मोडर्ना के साथ चार वैक्सिन की मंजूरी दी गई है। हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कुछ देशों से उमरा के जायरीन को सऊदी अरब में आने पर पाबंदी रखी गई है। हालांकि किसी ऐसे देश से जिस पर पाबंदी नहीं रखी गई है वह लोग यात्रा करके और 14 दिन का क्वॉरेंटाइन बिताने के बाद देश में आ सकते हैं।