Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में उमरा परमिट हुआ जारी, लेकिन कुछ विशेष लोगों के लिए रखी गई हैं खास शर्तें

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 29T091745.466

सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता हिशाम सईद ने बताया कि सऊदी अरब के द्वारा पहले मोहर्रम से विदेशों से उमरा जायरीन आने के लिए कुछ शर्तों के साथ परमिट दिया गया है।

1182156 1198403490

सऊदी अरब के चैनल वन के जाने-माने प्रोग्राम “सुबह अल खैर या मिस्र” गुड मॉर्निंग मिस्र में हिशाम सईद ने बातचीत करते हुए बताया कि 25 जुलाई से आंतरिक उमरा को जारी करने का परमिट जारी करना शुरू कर दिया जाएगा उमरा वीजा की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि आवास ट्रांसपोर्ट और खाने-पीने के पैकेज सभी को दिए जाएंगे उमरा ज़ायरीन मोहर्रम के महीने के शुरू से ही देश में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी उमरा ज़ायरीन के लिए खास शर्त यह रखी गई है कि इन लोगों की उम्र 18 साल से कम ना हो।

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 29T091745.466

याद रहे कि सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा एस्ट्रेजनेका जॉनसन एंड जॉनसन और मोडर्ना के साथ चार वैक्सिन की मंजूरी दी गई है। हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कुछ देशों से उमरा के जायरीन को सऊदी अरब में आने पर पाबंदी रखी गई है। हालांकि किसी ऐसे देश से जिस पर पाबंदी नहीं रखी गई है वह लोग यात्रा करके और 14 दिन का क्वॉरेंटाइन बिताने के बाद देश में आ सकते हैं।

Advertisement