Connect with us

Saudi Arab

40 लाख़ उमरा ज़ायरीन और नमाज़ी पहुंचे मस्जिद अल हराम

p06j00wr

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता इंजीनियर हिशाम सईद ने बताया कि इस साल उमरा सीजन की शुरुआत अब तक तकरीबन 40 लाख उमरा ज़ायरीन और नमाजी मस्जिद अल हराम पहुंच चुके हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम120 से टेलिफोनिक संपर्क के दौरान इंजीनियर शाम सईद ने बताया कि उमरा और नमाज के परमिट निर्धारित रणनीति के तहत जारी कर दिए गए है

hajj gty 1 er

मस्जिद अल हराम में जायरीन को नए कोरोनावायरस से महफूज रखने के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया कि तवक्कलना एप्लीकेशन का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है

Advertisement

1224711 1395347646

स्थानीय नागरिक विदेशी प्रवासी और खाड़ी सहयोग काउंसिल में शामिल देशों से आने वाले जाए इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

इंजीनियर हिशाम सईद ने बताया कि आने वाले चरण में विभिन्न प्रकार के विज़ा पर उमरा के लिए सऊदी अरब आने वाले लोगों की तादाद बढ़ा दी जाएगी

याद रहे कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरीन के प्रतिदिन तादाद बढ़ाकर 70 हज़ार तक कर दी गई है।

Advertisement

download 63

 

हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि उमरा परमिट हर 15 दिन पर जारी किया जा सकता है

जबकि मस्जिद-ए-नबवी में रोजा शरीफ का परमिट 1 महीने के बाद ही जारी किया जाएगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *