सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता इंजीनियर हिशाम सईद ने बताया कि इस साल उमरा सीजन की शुरुआत अब तक तकरीबन 40 लाख उमरा ज़ायरीन और नमाजी मस्जिद अल हराम पहुंच चुके हैं।
सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम120 से टेलिफोनिक संपर्क के दौरान इंजीनियर शाम सईद ने बताया कि उमरा और नमाज के परमिट निर्धारित रणनीति के तहत जारी कर दिए गए है
मस्जिद अल हराम में जायरीन को नए कोरोनावायरस से महफूज रखने के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
हज और उमरा मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया कि तवक्कलना एप्लीकेशन का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है
स्थानीय नागरिक विदेशी प्रवासी और खाड़ी सहयोग काउंसिल में शामिल देशों से आने वाले जाए इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
इंजीनियर हिशाम सईद ने बताया कि आने वाले चरण में विभिन्न प्रकार के विज़ा पर उमरा के लिए सऊदी अरब आने वाले लोगों की तादाद बढ़ा दी जाएगी
याद रहे कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरीन के प्रतिदिन तादाद बढ़ाकर 70 हज़ार तक कर दी गई है।
हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि उमरा परमिट हर 15 दिन पर जारी किया जा सकता है
जबकि मस्जिद-ए-नबवी में रोजा शरीफ का परमिट 1 महीने के बाद ही जारी किया जाएगा।