Connect with us

Saudi Arab

सऊदी नागरिक ने अरबी इतिहास और संस्कृति को ज़िन्दा रखने के लिए घुड़सवारी प्रशिक्षण स्कूल खोला

10 tabarjal 3

सऊदी अरब के एक नौजवान जिनका नाम सालेह अल शेरारी है ने तबरजल कमिश्नरी में घुड़सवारी सिखाने वाला पहला प्राइवेट स्कूल बना लिया है यह अरबी नस्ल के घोड़ों के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने में अहम किरदार अदा करेगा।

अल अख़बरिया चैनल के साथ बात करते हुए सरारी ने बताया कि उसने घुड़सवारी सिखाने वाला स्कूल स्थापित करने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई को पूरा कर लिया है और यह उच्च स्तर का है। घुड़सवारी में दिलचस्पी रखने वाले प्रशंसक इस तरफ जरूर अपना रुख करेंगे।

Advertisement

1225041 1001721111

उन्होंने बताया कि यह स्कूल पूरे इलाके में अपनी तरह का सबसे पहला स्कूल होने वाला है यहां पर विभिन्न देशों से नस्ली घोड़े लाए जाएंगे यहां पर नौजवान लड़के-लड़कियां घुड़सवारी के अपने शौक को पूरा करेंगे उन्हें यह मौका मिल सकेगा

10 tabarjal 4

कि वह घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले सकें घुड़सवारी को लेकर लोगों के दिमाग में जो डर रहता है वह भी दूर हो जाएगा।

अल शेरारी का कहना है कि घोड़ों से जुड़ी हुई अहम जानकारी दी जाएंगी यह भी बताया जाएगा

Advertisement

1225046 1894413318कि कितने प्रकार के घोड़े हो पाए जाते हैं और उनकी खासियत क्या होती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में घोड़ों के लिए स्पेशल अस्तबल बनाया जाएगा घुड़सवारी की शिक्षा के दौरान सुरक्षा की सभी व्यवस्था की जाएगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *