सऊदी अरब के फुटबॉल फेडरेशन के द्वारा एलान करते हुए कहा है कि वह “आवर स्ट्रेटजी फॉर टुमारो” के शीर्षक के पहले ऑफिसियल विमेन फुटबॉल लीग स्पोर्ट्स का व्यापक की व्यापक रणनीति एक हिस्से के तौर पर लॉन्च करेंगे।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष यासिर बिन हसन अल मशाल ने बताया है कि हमारे पास आने वाले सालों में महिलाओं के फुटबाल को बढ़ावा देने कि बहुत सारे लक्ष्य मौजूद हैं
जो कि विभिन्न टीमों के लिए लीग के पहले एडिशन का शुभारंभ के ज़रिए से होँगे जिनकी महिला खिलाड़ियों की पहली राष्ट्रीय टीम बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑफिशियल वुमन लीग का पहला वर्जन आने वाले महीनों में लांच किया जा सकेगा और हमारा मकसद आने वाले सालों में एक हज़ार खिलाड़ियों तक पहुंच जाएगा।
सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन का नया लीग प्रतियोगिता वुमन फुटबॉल लीग के लिए एक अलग निकाय साबित होगा जो कि सऊदी स्पोर्ट्स फॉर ऑल फेडरेशन के द्वारा पिछले नवंबर में स्थापित किया गया था।
फेडरेशन के अध्यक्ष के द्वारा साल 2025 तक नई सऊदी महिला की राष्ट्रीय टीम में भागीदारी को बढ़ाने के मिशन पर भी काम किया जा रहा है।