Connect with us

Saudi Arab

रियाद के पहाड़ी इलाके के इस जगह पर होती है बेहद खतरनाक दुर्घटनाएं, फिर हुई 4 की मौत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 09T153707.718

रियाद के उत्तरी पश्चिमी इलाके की पहाड़ी की ऊंचाई से 2 गाड़ियां नीचे खाई में जा गिरी जिसकी वजह से गाड़ियों में सवार चार लोगों की मौत हो गई इसके अलावा 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सऊदी अरब की अजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया गया है कि हादसे की सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग की मदद से चिकित्सकीय यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गए मदद यूनिट में हवाई एंबुलेंस भी शामिल थे।

1414870272009335700

इस हादसे में जख्मी होने वाले पांच लोगों को तत्काल रुप से एयर एंबुलेंस के जरिए से प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई इसके बारे में सभी लोगों को अस्पताल भेज दिया गया जबकि जिन लोगों की मृत्यु हुई थी उन सभी को मुर्दाघर में रखवा दिया गया।

Advertisement

1 16a0847e626.2164190 1388110130 16a0847e626 medium

नागरिक सुरक्षा विभाग के रीजनल प्रवक्ता का कहना है कि इलाके में सफर करने वाले नागरिक और यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासी खास तौर पर सावधानी अपनाएं इसके अलावा सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी दिशा में स्थित सदोष केंद्र जहां पर अल मनार घटना हुई थी को इलाके के सारे लोग “दुनिया का समापन” कहते हैं यह बेहद खतरनाक पहाड़ी चोटी है जिस की लहराती हुई सड़क पर ड्राइविंग करना बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है लोगों की जान पर बन सकते हैं।

210323 Flipped 1785c25de0b large

Advertisement