Connect with us

Saudi Arab

रोटी के वज़न में आई कमी के लिए की गई उचित कारवाई, जद्दा में बेकरी की रोटी के वज़न के लिए भी है कानून

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 10T113919.892

सऊदी अरब में जद्दा में नगर पालिका के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों के बेकरी पर अचानक छापा मार दिया गया और कई लोगों पर जुर्माना भी लगा दिया गया।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा नगर पालिका के इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच कार्रवाई के दौरान बेकरी में तैयार की जाने वाली रोटी और स्मूदी की जांच की गई और उसका वजन चेक किया गया।

1260841 992225557

नगरपालिका का कहना है कि उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने के बाद कुछ बेकरी के द्वारा रोटी और स्मूदी के वजन में कमी होने की बात कही गई है और मालिकों ने इसे ज्यादा लाभ के लालच में आकर कर रहे हैं।

 

Advertisement

नगरपालिका के मुताबिक जांच के दौरान कुछ बेकरी के खिलाफ की गई शिकायत बिल्कुल सही निकली जबकि कुछ बकरियों में निर्धारित कानून के मुताबिक कागज की थैलियां उपलब्ध नहीं थी उन पर भी जुर्माना लगाए गए ज्यादा नगरपालिका का कहना था कि कुछ बकरियों में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं किया गया था इसलिए उन पर जुर्माना लगाया गया उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाजार में कम वजन की रोटी और स्मूदी की बिक्री की जा रही है।

 

नगर पालिका के प्रवक्ता ने बताया कि यह रोटी और मोदी का वजन कम से कम 510 ग्राम निर्धारित किया गया है जिसकी कीमत 1 रियाल रखी गई है इससे कम वजन की इजाजत नहीं दी गई है जबकि बेकरियों के मालिकों ने वर्तमान समय में रोटी के आकार और वजन में परिवर्तन कर दिया है।

Advertisement