सऊदी अरब की एक महिला आर्टिस्ट ने हरम शरीफ में इबादत करने के मंजर को पेंटिंग के जरिए से पेश किया है।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की महिला आर्टिस्ट प्रोफेशनली एक टीचर हैं उन्होंने कई विदेशी प्रदर्शनों में हिस्सा भी लिया है उनके ज्यादातर पेंटिंग हरम शरीफ में नमाजियों के हैं जो कि मुसलमानों के ईमान को और उनके जज्बात को आकर्षित करते हैं यह सब कुछ उन्होंने अलग अलग आर्ट स्कूल में एक लंबे अनुभव के साथ सीखा है।
वह बताती हैं कि मुझे हरम शरीफ में इबादत करने के मंजर बेहद पसंद है और मुझे इस की पेंटिंग करने का भी बेहद शौक है मैंने आखिरी उमरा अपने पिता के साथ किया था तो मैं हरम शरीफ को देखकर बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुई थी उन्होंने बताया कि इसके कुछ समय के बाद उनके पिता का इंतेकाल हो गया था मगर हरम शरीफ के दीदार को शौक उन्हें बढ़ता ही गया।
महिला कलाकार ने बताया कि कोरोनावायरस के दिनों से मैंने काफी ज्यादा फायदा उठाया है और मैंने दोबारा से हरम शरीफ का इरादा किया और मुसलमानों के दिलों की धड़कन कहलाए जाने वाले सर जमीन पर मौजूद उन पवित्र जगहों की एक बार फिर से ज़ियारत करने का मौका हासिल किया।