Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में पर्यटन के क्षेत्र में 54% महिला कर्मचारी

Facebook Ad 1200x628 px 53

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल खतीब ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में महिला कर्मचारी की तनख्वाह मर्दो के मुकाबले में ज्यादा निष्पक्ष है इन दिनों पर्यटन के क्षेत्र में 14 प्रति 54% महिलाएं काम कर रही हैं।

1419241 1546534995 970981

 

सऊदी अरब की आदिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अल वतन अखबार की खबरों की तरफ से भी खुलासा किया गया है अतीत के द्वारा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम में भागीदारी के दौरान कोरोना महामारी से पर्यटन के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

2494246 576988132

दुनिया भर के आर्थिक क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन क्षेत्र को हुआ है लिहाजा संकट से निकलने और पर्यटन को अपने पैरों पर फिर से खड़ा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बहुत जरूरी है उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के द्वारा लंबी अवधि की योजनाएं तैयार करने पर दुनिया भर के देशों को मजबूर कर दिया गया है महामारी के प्रभाव से निकलने के लिए लंबी अवधि वाले स्कीमें अनिवार्य रूप से हैं।

Advertisement

main dr. nadia qurban is the first woman to receuve tour guide license in jeddah

पर्यटन मंत्री के द्वारा बताया गया है कि पर्यटन और ट्रांसपोर्ट का क्षेत्र 2020 के दौरान 80% से ज्यादा गिरावट का शिकार हुआ है पूरी दुनिया में 6 करोड से ज्यादा लोग जो पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हुए थे नौकरी से वंचित हो गए हैं संकट के दौरान हर 10 कर्मचारी में से एक को रोजगार से वंचित होना पड़ा है।

opportunities for women in tourism increasing across middle east scaled
उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर 7 अरब से ज्यादा लोग आबाद है उनमें से 2020 के दौरान एक अरब 60 करोड़ ने सफर किया गया है यह एक रिकॉर्ड है सफर के हवाले से वैश्विक संगठन को उम्मीद है कि सफर करने वालों की तादाद करीब 3 अरब से आंकी गई है

Advertisement