जद्दा यूनिवर्सिटी के द्वारा शिक्षाकर्मियों के साथ छात्रों पर नैरो पैंट और गैर मुनासिब कपड़ों को पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के कैंपस में मुनासिब तरीके के कपड़ों को पहनना जरूरी है गैर मुनासिब तरीके के कपड़े पहनने पर अब पाबंदी होगी।
छात्रों और शिक्षक गण पर यह बात अनिवार्य की जाती है कि वह सामाजिक सभ्यता का पूरा ख्याल रखते हुए मुनासिब तरीके के कपड़ों का चयन अपने लिए करें और इस नियम का पालन करने के लिए ना सिर्फ खुद को तैयार करें बल्कि अपने साथ के लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहन दे।
यूनिवर्सिटी के द्वारा कार बनाना चाहिए सऊदी अरब के समय सामाजिक सभ्यता से मेल खाता हुआ लिबास औऱ सामाजिक शिष्टाचार परम्परा को अपनाए उसके हिसाब से ही पाबंदी करना जरूरी है और यही हमारी पहचान भी है।
यूनिवर्सिटी के द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि बेहद तंग और कटी फ़टी पेंट पहनने के अलावा छोटी पेंट नेकर और इसी श्रेणी में आने वाले गैर मुनासिब तरीके के परिधान पहनकर यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रवेश करना वर्जित होगा।
प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि यह निर्देश छात्रों के लिए तो खास तौर से है और इसके साथ ही शिक्षण संस्थान और प्रशासन की यूनिट के लिए भी है कि वह सऊदी अरब के समाज के हिसाब से परिधान के शिष्टाचार को मद्देनजर रखते हुए हिसाब से कपड़ों का चयन करें और उन्हें पहनें।