Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने पाकिस्तान को दान में दिया 3 अरब डॉलर तेल की खरीदारी के लिए एक अरब 20 करोड़ डॉलर अलग से

Facebook Ad 1200x628 px 51

सऊदी अरब की तरफ से पाकिस्तान के लिए एक आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया गया है। सऊदी अरब का विकास फंड विदेशी करेंसी के सुरक्षित संपत्ति में स्पोर्ट और कोरोनावायरस से निपटने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 3 अरब डॉलर इकट्ठा किया गया है।

SAUDI INVESTMENT 3 1635301493291 1635301504534

सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विकास फण्ड के द्वारा मंगलवार के दिन बयान जारी करते हुए कहा गया है कि शाही निर्देश पर फंड स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 3 अरब डॉलर इकट्ठा कराए जाएंगे ताकि विदेशी करेंसी की सुरक्षित संपत्ति और कोरोनावायरस से निपटने के बारे में पाकिस्तान की सरकार को समस्या का सामना करने में कुछ मदद हासिल हो सके।

Advertisement

2882511 1344044258

सऊदी विकास का संबंध में कहना है कि शाही निर्देश के मुताबिक पाकिस्तान को तेल के कारोबार की दर में एक अरब 20 करोड़ डॉलर आर्थिक फंड भी 1 साल के दौरान प्रदान किया जाएगा।

 

saudi arabia ends oil supply to pakistan

सऊदी अरब के विकास फण्ड के द्वारा यह भी कहा गया है कि शाही निर्देश के तहत मित्र देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के सिलसिले में सऊदी अरब की मजबूत स्थिति का सबूत है।

Advertisement

5bcf3da7ce1c5

 

देश हमेशा की तरह ही अब भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए पहल करती जा रही है।

PM Imran MBS1635187755 0

मंगलवार की रात को एक टि्वटर बयान जारी करते हुए कहा गया कि सऊदी अरब के द्वारा इस साल के दौरान एक अरब 20 करोड़ डॉलर की कीमत के रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों की आर्थिक सुविधा का भी ऐलान कर दिया गया है।

Advertisement