Connect with us

Saudi Arab

ऑटिज़्म के मरीज़ बच्चे की खूबसूरत आवाज़ में दिए गए अज़ान ने हर किसी को हैरान कर दिया

613849a929ca8

सऊदी अरब में ऑटिज़्म का शिकार होने वाला एक बच्चा जिसकी खूबसूरत आवाज ने सबका मन मोह लिया है इस बच्चे ने अपनी खूबसूरत आवाज में अजान दी है और अपने रोशन चेहरे के जरिए से अपनी बीमारी पर प्रभुत्व पा लिया है।

दरअसल ऑटिज़्म एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है और इस बीमारी में मरीज अपने आप में ही गुम रहता है।

Advertisement

ecdd4c2b b7a5 421d b8f9 d7efbec4538d 16x9 1200x676

सऊदी अरब के एक बच्चे का नाम सालेह है और उसका एक वीडियो क्लिप न्यूज़ चैनल अल अखबारिया पर प्रकाशित किया गया है

वीडियो क्लिप में सालेह देश की एक मस्जिद में माइक्रोफोन के जरिए से पूरी अज़ान देता हुआ दिखाई दे रहा है

इस दौरान मस्जिद में मौजूद सभी लोग सालेह की जादू भरी खूबसूरत आवाज और उसके रौशन चेहरे से पूरे तरीके से प्रभावित होते हुए नज़र आए हैं।

Advertisement

 

गौर करने वाली बात यह है कि सऊदी अरब में ऑटिज्म का शिकार हुए बच्चों पर पूरी तरह से तवज्जो दी जाती है

हैल्थ सिक्योरिटी काउंसिल के मुताबिक स्वास्थ्य से जुड़े बीम के दस्तावेज में ऑटिज्म के इलाज के लिए बच्चों के लिए 50 हजार रियाल तक के खर्च को रखा गया है।

Advertisement

 

काउंसिल के द्वारा कहा गया है कि दस्तावेज का मानक 50000 तक के खर्चों का भुगतान करने का जिम्मेदार है।

Advertisement