सऊदी अरब में ऑटिज़्म का शिकार होने वाला एक बच्चा जिसकी खूबसूरत आवाज ने सबका मन मोह लिया है इस बच्चे ने अपनी खूबसूरत आवाज में अजान दी है और अपने रोशन चेहरे के जरिए से अपनी बीमारी पर प्रभुत्व पा लिया है।
दरअसल ऑटिज़्म एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है और इस बीमारी में मरीज अपने आप में ही गुम रहता है।
सऊदी अरब के एक बच्चे का नाम सालेह है और उसका एक वीडियो क्लिप न्यूज़ चैनल अल अखबारिया पर प्रकाशित किया गया है
वीडियो क्लिप में सालेह देश की एक मस्जिद में माइक्रोफोन के जरिए से पूरी अज़ान देता हुआ दिखाई दे रहा है
इस दौरान मस्जिद में मौजूद सभी लोग सालेह की जादू भरी खूबसूरत आवाज और उसके रौशन चेहरे से पूरे तरीके से प्रभावित होते हुए नज़र आए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि सऊदी अरब में ऑटिज्म का शिकार हुए बच्चों पर पूरी तरह से तवज्जो दी जाती है
हैल्थ सिक्योरिटी काउंसिल के मुताबिक स्वास्थ्य से जुड़े बीम के दस्तावेज में ऑटिज्म के इलाज के लिए बच्चों के लिए 50 हजार रियाल तक के खर्च को रखा गया है।
काउंसिल के द्वारा कहा गया है कि दस्तावेज का मानक 50000 तक के खर्चों का भुगतान करने का जिम्मेदार है।