Connect with us

Saudi Arab

कोरोना काल मे सऊदी की ई एजुकेशन दुनिया के लिए बनी मिसाल

Facebook Ad 1200x628 px 8 1

रविवार को खाड़ी सहयोग काउंसिल के द्वारा देश के शिक्षा मंत्रालय और वर्चुअल बैठक की गई है। सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व शिक्षा मंत्री डॉ हम्माद अल शेख से ने किया था।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर हम्माद अल शेख के द्वारा कहा गया कि सऊदी अरब में कोरोना महामारी के चैलेंज को कबूल करते हुए असाधारण तौर पर काम किया गया है उच्च नेतृत्व के निर्देश पर स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा हासिल किया गया है जिसमें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा मिली है।

19 ed 3

बताया गया कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षण सत्र के दौरान कई तरह के नई योजना को लागू किया है और 4 तारीफ़ के काबिल है। शिक्षा मंत्रालय के द्वारा प्राइवेट स्कूलों में नेट पैक सिस्टम दे स्थापित किए गए हैं इसके अलावा 3 शिक्षण सेशन सिद्धांत को भी लागू किया जाने वाला है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री के द्वारा बताया गया है कि देश में मदरस्ती प्लेटफार्म के जरिए से ऑनलाइन शिक्षा एजुकेशन के क्षेत्र में जबरदस्त कामयाबी हासिल कर ली गयी है जो कि ई एजुकेशन के क्षेत्र में एक ज़बरदस्त मिसाल पेश कर दी है। मदरस्ती के प्लेटफार्म को इलेक्ट्रॉनिक एजुकेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म में बेहतरीन माना गया है।

wenr 0320 Suadi Arabia CP v4 1

शिक्षा मंत्री के द्वारा मौजूदा शिक्षा सत्र के दौरान की प्लेटफार्म में शामिल किए जाने वाले नए विशेषताओं की भी समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि मदरस्ती के प्लेटफार्म विदेश में मौजूदा सऊदी स्कूल के लिए भी है जबकि रोजती प्लेटफार्म के जरिए से नर्सरी के बच्चों को एजुकेशन की सुविधा दी जा रही है।

Advertisement