रविवार को खाड़ी सहयोग काउंसिल के द्वारा देश के शिक्षा मंत्रालय और वर्चुअल बैठक की गई है। सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व शिक्षा मंत्री डॉ हम्माद अल शेख से ने किया था।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर हम्माद अल शेख के द्वारा कहा गया कि सऊदी अरब में कोरोना महामारी के चैलेंज को कबूल करते हुए असाधारण तौर पर काम किया गया है उच्च नेतृत्व के निर्देश पर स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा हासिल किया गया है जिसमें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा मिली है।
बताया गया कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षण सत्र के दौरान कई तरह के नई योजना को लागू किया है और 4 तारीफ़ के काबिल है। शिक्षा मंत्रालय के द्वारा प्राइवेट स्कूलों में नेट पैक सिस्टम दे स्थापित किए गए हैं इसके अलावा 3 शिक्षण सेशन सिद्धांत को भी लागू किया जाने वाला है।
सऊदी अरब के शिक्षा मंत्री के द्वारा बताया गया है कि देश में मदरस्ती प्लेटफार्म के जरिए से ऑनलाइन शिक्षा एजुकेशन के क्षेत्र में जबरदस्त कामयाबी हासिल कर ली गयी है जो कि ई एजुकेशन के क्षेत्र में एक ज़बरदस्त मिसाल पेश कर दी है। मदरस्ती के प्लेटफार्म को इलेक्ट्रॉनिक एजुकेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म में बेहतरीन माना गया है।
शिक्षा मंत्री के द्वारा मौजूदा शिक्षा सत्र के दौरान की प्लेटफार्म में शामिल किए जाने वाले नए विशेषताओं की भी समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि मदरस्ती के प्लेटफार्म विदेश में मौजूदा सऊदी स्कूल के लिए भी है जबकि रोजती प्लेटफार्म के जरिए से नर्सरी के बच्चों को एजुकेशन की सुविधा दी जा रही है।