Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के दीवान अल मज़ालिम के 30 जजों के लिए जारी हुए शाही फरमान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 13T150907.483

खबरें मिले हैं कि सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने शिकायत बोर्ड दीवान अल मज़ालिम के 30 जजों की तरक्की के लिए शाही फरमान को जारी कर दिया है।

1261646 935787050

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक दीवान अल मज़ालिम के निगरान आला शेख डॉक्टर खालिद मोहम्मद अली युसूफ ने बताया कि शाही निर्देश के तहत अपील कोर्ट के 6 जजों को तरक्की दे दी गई है जबकि इनमे से एक जज को ग्रेड वन में तरक्की देकर पूरे अदालत का उन्हें अध्यक्ष निर्धारित कर दिया गया है।

Advertisement

 

दीवान अल मुजलिम के 7 जजों को तरक्की देकर उन्हें विभाग का सेक्रेटरी बना दिया गया है जो कि अन्य जजों को भी विभाग का बी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

shah fm

शाही फरमान के तहत अन्य दो जजों को तरक्की देते हुए उच्च पदों पर नियुक्त कर दिया गया है जबकि 2 जजों को अदालत में काजी जिम के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा 2 जजों को अदालती लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया है।

Advertisement

 

डॉक्टर अल यूसुफ ने इस बारे में आगे कहा गया है कि शाही निर्देशों के जारी होते ही सभी जजो को उनकी नई ज़िम्मेदारी पर तैनात कर दिया गया है।

Advertisement