खबरें मिले हैं कि सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने शिकायत बोर्ड दीवान अल मज़ालिम के 30 जजों की तरक्की के लिए शाही फरमान को जारी कर दिया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक दीवान अल मज़ालिम के निगरान आला शेख डॉक्टर खालिद मोहम्मद अली युसूफ ने बताया कि शाही निर्देश के तहत अपील कोर्ट के 6 जजों को तरक्की दे दी गई है जबकि इनमे से एक जज को ग्रेड वन में तरक्की देकर पूरे अदालत का उन्हें अध्यक्ष निर्धारित कर दिया गया है।
दीवान अल मुजलिम के 7 जजों को तरक्की देकर उन्हें विभाग का सेक्रेटरी बना दिया गया है जो कि अन्य जजों को भी विभाग का बी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त कर दिया गया।
शाही फरमान के तहत अन्य दो जजों को तरक्की देते हुए उच्च पदों पर नियुक्त कर दिया गया है जबकि 2 जजों को अदालत में काजी जिम के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा 2 जजों को अदालती लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉक्टर अल यूसुफ ने इस बारे में आगे कहा गया है कि शाही निर्देशों के जारी होते ही सभी जजो को उनकी नई ज़िम्मेदारी पर तैनात कर दिया गया है।