Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के ब्यूटी पार्लर में हुए जाँच दौरे, उच्च मानकों का उल्लंघन होने पर कई ब्यूटीपार्लर हुए सील

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 17T142023.595

ताइफ़ नगर पालिका के महिला क्षेत्र के द्वारा शहर में मौजूद ब्यूटी पार्लर में जांच कार्रवाई करते हुए विभिन्न तरह के उल्लं’घन पकड़े गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला जाँच अधिकारी ने पार्लर में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद सामग्री के अलावा गैर मानक उत्पादों को भी जब्त कर लिया है।1262206 1375935388

नगरपालिका ने बताया कि विभिन्न पार्लर में कुछ उ’ल्लंघन पर जुर्मा’ना लगाया गया है जबकि गंभीर उल्लं’घन कराने पर कुछ ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया गया है जबकि उनके मालिकों को पेशी देने के लिए बुलाया गया है।

 

नगरपालिका के द्वारा बताया गया है कि पार्लर में काम करने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य है कि उच्च मानको का खास तौर से ध्यान रखें और केवल सऊदी सरकार की तरफ से मंजूर किए गए सामग्री को ही इस्तेमाल में लाया जाए, जो कि उच्च गुणवत्ता वाली हो, गैर मानको वाले उत्पादों का ब्युटी पार्लर में इस्तेमाल किया जाना कानून का उल्लंघ’न करना माना जाएगा।

Advertisement