ताइफ़ नगर पालिका के महिला क्षेत्र के द्वारा शहर में मौजूद ब्यूटी पार्लर में जांच कार्रवाई करते हुए विभिन्न तरह के उल्लं’घन पकड़े गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला जाँच अधिकारी ने पार्लर में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद सामग्री के अलावा गैर मानक उत्पादों को भी जब्त कर लिया है।
नगरपालिका ने बताया कि विभिन्न पार्लर में कुछ उ’ल्लंघन पर जुर्मा’ना लगाया गया है जबकि गंभीर उल्लं’घन कराने पर कुछ ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया गया है जबकि उनके मालिकों को पेशी देने के लिए बुलाया गया है।
नगरपालिका के द्वारा बताया गया है कि पार्लर में काम करने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य है कि उच्च मानको का खास तौर से ध्यान रखें और केवल सऊदी सरकार की तरफ से मंजूर किए गए सामग्री को ही इस्तेमाल में लाया जाए, जो कि उच्च गुणवत्ता वाली हो, गैर मानको वाले उत्पादों का ब्युटी पार्लर में इस्तेमाल किया जाना कानून का उल्लंघ’न करना माना जाएगा।